सिविल सर्जन ने लगाई फटकार
मंगलवार को पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश सिंह जब इस सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्हें चारों तरफ अव्यवस्था और गंदगी नजर आई. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के बाद भी चार महीने तक स्वास्थ्य केंद्र को चालू न करना बेहद चिंताजनक है. भवन के अंदर गंदगी का अंबार था, और कई जरूरी कार्य अधूरे पाए गए. इस पर सिविल सर्जन ने संबंधित अधिकारी, इंजीनियर और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
10 दिनों में सेवा शुरू करने का आश्वासन
सिविल सर्जन ने बताया कि संबंधित अधिकारियों और इंजीनियरों से बात करने पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि आगामी 10 दिनों के भीतर स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिन बाद वह दोबारा इस सीएचसी का निरीक्षण करेंगे और यदि कार्य में लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई तय है. फिलहाल इस स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी चिकित्सा सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे आस-पास के ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर-दराज जाना पड़ रहा है.
बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी
चौंकाने वाली बात यह है कि इतना बड़ा भवन तैयार होने और उद्घाटन हो जाने के बावजूद यहां न तो आवश्यक उपकरण स्थापित किए गए हैं, न ही स्टाफ की तैनाती हुई है. भवन के अंदर शौचालय, पानी की व्यवस्था और सफाई की हालत बदतर है.
ALSO READ: Attack On Police: बिहार पुलिस पर जानलेवा हमला, आरोपी को पकड़ने गई थी टीम, ASI की हालत गंभीर