Bihar News: बिहार के इन स्कूलों में होगी क्लर्क की भर्ती, इन लोगों को नहीं मिलेगा मौका

Bihar News: बिहार के सभी सेकेंडरी और +2 स्कूलों में क्लर्क की भर्ती होने वाली है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. साथ ही इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए विभाग की तरफ से एक जरूरी कंडीशन बताया गया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 3, 2025 10:32 AM
an image

Bihar News: बिहार के सेकेंडरी और +2 स्कूलों में क्लर्क की नियुक्ति की जाएगी. इसको लेकर शिक्षाा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने इसको लेकर बिहार राज्य विद्यालय लिपिक संवर्ग का गठन किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने इस भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस क्लर्क भर्ती में सबसे जरूरी मानदंड है नागरिकता को लेकर. सीधी भर्ती के लिए वे अभ्यर्थी पात्र माने जाएंगे, जो बिहार के मूल निवासी होंगे. भर्ती में डोमिसाइल को प्रभावी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, स्कूलों में क्लर्क के कुल 7593 पदों पर भर्ती की जायेगी. 

बेसिक ग्रेड के 15% पद प्रोमोशन से भरेंगे

मूल कोटि के विद्यालय लिपिक की नियुक्ति सीधी भर्ती से होगी. नियुक्ति तकनीकी चयन आयोग के माध्यम से होगी. बेसिक ग्रेड के 15% पद प्रोमोशन से भरे जायेंगे. मूल पद की सीधी भर्ती के लिए उपलब्ध रिक्तियों के खिलाफ अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति होगी. सीधी भर्ती से नियुक्त कर्मियों को विभागीय परीक्षा पास करना अनिवार्य है. लिपिक के तीन पद होंगे. इसमें मूल कोटि के स्कूल क्लर्क, सीनियर स्कूल क्लर्क और हेड स्कूल क्लर्क शामिल हैं.

बिहार शिक्षा विभाग से जुड़ी दूसरी खबर पढे़ं

वहीं, दूसरी तरफ बिहार के एक कॉलेज के पीजे के स्टूडेंट को 30 नंबर के प्रैक्टिकल में 225 अंक मिले हैं. बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी थर्ड सेमेस्टर 2023-25 के रिजल्ट में में बड़ी संख्या में गड़बड़ी पायी गई है. रिजल्ट में गड़बड़ी की वजह से 100 से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. जानकारी के अनुसार, कुल नौ हजार छात्रों ने थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम दिया था. लगभग आठ हजार छात्रों ने परीक्षा पास की है.

ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार पर बना ‘भयंकर ट्रफ लाइन’, अगले 5 दिनों तक जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version