Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी कंप्यूटर की पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने 31 हजार स्कूलों को किया चयनित
Bihar News: बिहार के सरकारी मध्य और प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत की जा रही है. पहले चरण में 31,297 स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को कंप्यूटर सिखाया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 16, 2025 10:17 AM
Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के बाद अब सरकारी मिडिल स्कूलों में भी कंप्यूटर क्लास की शुरुआत का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है. पहले चरण में 31,297 सरकारी मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर क्लासेस शुरू की जाएंगी. इसके तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब की व्यवस्था की जाएगी, जिससे छात्र-छात्राएं तकनीकी ज्ञान से लैस हो सकें.
छठी से आठवीं तक के छात्रों की होगी पढ़ाई
इस योजना के तहत छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को कंप्यूटर की पढ़ाई कराई जाएगी. इसके लिए प्रशिक्षित कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. कंप्यूटर विषय को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा और छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से डिजाइन की गई किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी. यह निर्णय पिछले साल दिसंबर में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की पहल पर लिया गया था. उन्होंने प्रारंभिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा को लागू करने के निर्देश दिए थे.
डिजिटल परिवर्तन लाना उद्देश्य
राज्य सरकार का उद्देश्य शिक्षा में डिजिटल परिवर्तन लाना है. इसके तहत दूसरे चरण में तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी कंप्यूटर की बुनियादी शिक्षा शुरू की जाएगी. इस चरण में कुल 40,566 प्राथमिक विद्यालयों को शामिल किया जाएगा. बच्चों को बेसिक कंप्यूटर स्किल्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एमएस ऑफिस, एक्सेल, और पावर प्वाइंट जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाएगी. यह कदम 71,863 सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के छात्रों को डिजिटल युग के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.