Bihar News: रसोइये ने मिड डे मील में परोस दी सांप के जहर वाली सब्जी, 200 से अधिक बच्चे हुए बीमार

Bihar News: मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि एक बच्चे की तबीयत थोड़ी खराब थी, लेकिन अब वे भी खतरे से बाहर है. बाकी बच्चे भी ठीक हैं, सभी की जांच की जा रही है.

By Ashish Jha | April 25, 2025 8:33 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार के पटना जिले में मिडे डे मील खाने के बाद 200 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मोकामा प्रखंड के मेकरा स्थित मध्य विद्यालय की है. बताया जा रहा है कि मध्याह्न भोजन यानी मिड डे मील की सब्जी में सांप गिर गया था. उसे खाने से ही बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा भी किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया है. बीडीओ ने बताया कि से मामले की जांच की जा रही है. इस बीच करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा और आवागमन पूरी तरह ठप रहा.

रसोइये ने सांप को शौचालय में फेंका

स्कूल के बच्चों का कहना है कि स्कूल के मिड डे मील में चावल और आलू-कद्दू की सब्जी बनी थी. बच्चों को इस दौरान सब्जी में एक मरा हुआ सांप मिला, जिसे विद्यालय के रसोइया ने शौचालय में फेंक दिया. फिर वही सब्जी बच्चों को खिला दी. छात्र-छात्राओं ने बताया कि करीब 500 बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाया था. भोजन करने के बाद कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तो सभी शिक्षक समय से पहले ही छुट्टी देकर स्कूल से निकल गए. बच्चे घर पहुंचे और धीरे-धीरे एक-एक कर करीब 200 बच्चों की तबीयत खराब हो गई. ग्रामीण धीरे-धीरे एकजुट होने लगे, घटना की सूचना पर पहुंची मोकामा थाना की पुलिस ने 50 से अधिक बच्चों को ले जाकर मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया.

सभी बच्चे खतरे से बाहर

एक-एक कर करीब 150 और बच्चों को लेकर उनके अभिभावक मोकामा रेफरल अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंच गए. चिकित्सक बच्चों की जांच कर रहे हैं. मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि एक बच्चे की तबीयत थोड़ी खराब थी, लेकिन अब वे भी खतरे से बाहर है. बाकी बच्चे भी ठीक हैं, सभी की जांच की जा रही है. अस्पताल में गहमागहमी का माहौल है. सैंकड़ों ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर मौजूद हैं और बच्चों की देखभाल कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रसोइये से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version