पटना में पार्षद के भतीजे को अपराधियों ने मारी गोली, लूटपाट के दौरान घटना को दिया अंजाम

Bihar News: पटना जिला के मनेर में अपराधियों ने वार्ड पार्षद के भतीजे से लूटपाट करने लगे. जिसका विरोध करने पर गोली मारकर फरार हो गए. यह घटना श्रीनगर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की बताई जा रही है.

By Abhinandan Pandey | December 9, 2024 10:56 AM
feature

Bihar News: राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. जिसे लेकर आम लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. जिला के मनेर में अपराधियों ने वार्ड पार्षद के भतीजे से लूटपाट करने लगे. जिसका विरोध करने पर गोली मारकर फरार हो गए. यह घटना श्रीनगर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की बताई जा रही है.

बता दें कि अपराधी पार्षद के भतीजे का बाइक, लैपटॉप समेत कई सामान लूटकर बिहटा की ओर फरार हो गए. यह मामला रविवार देर रात की बताई जा रही है. मनेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 के पार्षद अभिषेक राज ने बताया कि उनका भतीजा पटना में कहीं काम करता है और वापस देर रात अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच श्रीनगर तेल डिपो के पास कुछ अपराधियों ने बाइक, लैपटॉप सहित अन्य सामान हथियार के बल पर लुट लिए. उसके बाद उनके भतीजे के पेट में गोली मार दी.

Also Read: बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे Brain Stroke के मरीज, रोज इतने लोगों की हो रही मौत

सड़क किनारे तड़पता देख राहगीरों ने दी परिजन को सूचना

घटना के बाद पार्षद का भतीजा सड़क किनारे गड्ढे में गिरा हुआ था. राहगीरों ने तड़पते देख पूछताछ की तो वार्ड पार्षद अभिषेक राज का भतीजा कुंदन कुमार बताया. लोगों ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद को मोबाइल फोन पर कॉल कर दी. जिसके बाद इलाज के लिए पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वही मामले की जांच में डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा व मनेर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जुटे हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version