बिहार के इस पांच जिलों में खुलेंगे डेयरी प्लांट, 5 लाख लीटर दूध उत्पादन के लिए 317 करोड़ होंगे खर्च
Bihar News: बिहार के दरभंगा, रोहतास, गया, सीतामढ़ी और गोपालगंज में नये डेयरी प्लांट खोले जायेंगे. इस पर सरकार ने करीब 317 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है.
By Radheshyam Kushwaha | July 29, 2025 7:33 PM
Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के पांच जिलों में डेयरी प्लांट खोलने का फैसला लिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के डेयरी प्लांट खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि दरभंगा, रोहतास, गया, सीतामढ़ी और गोपालगंज में नये डेयरी प्लांट खोले जायेंगे. इस पर करीब 317 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी.
दूध की आपूर्ति में होगी वृद्धि
डेयरी प्लांट की स्थापना से एक तरफ जहां दूध की आपूर्ति में वृद्धि होगी. वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. पांच डेयरी प्लांट स्थापित होने से पांच लाख लीटर दूध और 60 एमडी पॉउडर बनेगा, इसके लिए सिडबी ने क्लस्टर विकास निधि से 236 करोड़ लोन देगा, जबकि बाकी की राशि दूध उत्पादक संघ और कॉम्फेड देगी. इनमें से दो रोहतास और सीतामढ़ी में प्लांट में मिल्क पाउडर निर्माण और अन्य तीन में दूध का उत्पादन होगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.