Bihar News: पटना में होटल से धनबाद के प्रोफेसर का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: वाचस्पति मिश्रा धनबाद के रहने वाले थे. पेशे से प्रोफेसर बताए जा रहे हैं. कोतवाली थाने की पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है.

By Ashish Jha | August 30, 2024 2:23 PM
an image

Bihar News: पटना. राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पटना के होटल के कमरे में शव मिला. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. पटना के कोतवाली थाना इलाके में मारवाड़ी आवास गृह के कमरे में शव मिला है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. मृतक का नाम वाचस्पति मिश्रा बताया जा रहा है. वाचस्पति मिश्रा धनबाद के रहने वाले थे. पेशे से प्रोफेसर बताए जा रहे हैं. कोतवाली थाने की पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है.

कमरे में फर्श पर पड़ा मिला शव

घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनबाद के रहने वाले बचस्पति मिश्रा मारवाड़ी आवास गृह में रूम नंबर 77 में ठहरे थे. प्रोफेसर मिश्र 28 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आये थे, उसके बाद बाहर नहीं निकले. सुबह कॉल किया गया नहीं उठाये तो होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो 60 वर्ष के धनबाद के रहने वाले बचस्पति मिश्रा का शव फर्श पर पड़ा मिला. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह हार्ट अटैक का मामला लग रहा है. परिवार को सूचित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. प्रो मिश्र अपना क्यों आये थे इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है. पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version