47 करोड़ की लागत से बन रहा पुल
वहीं, बनाए जा रहे नए पुल को लेकर कहा जा रहा कि, पहले इस पुल में 9 पाया बनाया जाना था. लेकिन, अब 9 की जगह 11 पाया बनाए जायेंगे. यानी कि, 2 पाया को बढ़ा दिया गया है. जिससे पहले पुल की लंबाई जो 336 मीटर थी, वह अब बढ़कर 400 मीटर हो जाएगी. वहीं, निर्माण शहर से सटे जितवारपुर हकीमाबाद गांव के राजघाट के पास हो रहा है. इधर, पुल के लागत की बात करें तो, पहले 45 करोड़ खर्च होने की बात सामने आई थी. लेकिन, अब 47 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. इस पुल के बन जाने से जितवारपुर का तो विकास होगा ही, साथ ही बेगूसराय और दरभंगा की दूरी भी घट जाएगी.
पूरे 25 किलोमीटर की दूरी होगी कम
बता दें कि, बेगूसराय से दरभंगा जाने वाले लोगों को समस्तीपुर शहर में बिना एंट्री किए जितवारपुर-इलमासनगर-मन्नीपुर होते हुए सीधा मुक्तापुर जा पायेंगे. इतनी दूरी तय करने में अब लोगों कम समय लगेंगे क्योंकि पूरे 25 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी. इसके साथ ही रोसड़ा, दलसिंहसराय, उजियारपुर के किसानों को सब्जी मंडी जाना बेहद आसान हो जाएगा. बता दें कि, लोगों की ओर से काफी लंबे समय से पुल के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने वाली है.
जाम की समस्या से पायेंगे निजात
इसके साथ ही पुल का निर्माण पूरा हो जाने से लोगों को जाम की समस्या भी नहीं झेलनी पड़ेगी. बेगूसराय से आने वाले लोगों को करीब 25 किलोमीटर की कम दूरी तय करनी होगी तो वहीं दरभंगा से जाने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी. पुल के बन जाने से दलसिंहसराय, उजियारपुर, रोसड़ा के किसानों को बाजार समिति के लिए आवाजाही करना आसान हो जाएगा. जाम की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. इधर, पुल को लेकर लगातार निर्माण कार्यों पर नजर रखी जा रही है. लोगों को परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है.
Also Read: Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले PK की बड़ी तैयारी, एक-एक सीट के लिए बनी रणनीति