Bihar News: भागलपुर में बनेगा 13 करोड़ से डिवीजन का पहला इलेक्ट्रिक ट्रिप शेड, इलेक्ट्रिक इंजन का होगा मेंटेनेंस

Bihar News: भागलपुर में 13 करोड़ से डिवीजन का पहला इलेक्ट्रिक ट्रिप शेड बनने जा रहा है. यहां पर इलेक्ट्रिक इंजन का मेंटेनेंस होगा. भागलपुर में शेड बनाने के लिए वर्षों से मालदा डिवीजन के द्वारा योजना बनायी जा रही थी.

By Radheshyam Kushwaha | April 10, 2025 2:58 PM
feature

Bihar News: ललित किशोर मिश्र/ भागलपुर रेलवे स्टेशन के लोको लाइन के लाइन नंबर एक व लाइन नंबर दो के पास इलेक्ट्रिक इंजन के मेंटेनेंस के लिए इलेक्ट्रिक ट्रिप शेड बनेगा, यह बिल्कुल वाशिंग पिट की तरह होगा. आने वाले कुछ माह में इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा. इस जगह का चयन लगभग पूरा हो गया है. इस योजना के लिए 13 करोड़ की राशि स्वीकृत भी हो चुकी है. योजना पर काम करने के लिए एजेंसी का भी चयन हो चुका है. भागलपुर में शेड बने इसके लिए वर्षों से मालदा डिवीजन के द्वारा योजना बनायी जा रही थी. बता दें कि डिवीजन का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन भागलपुर है.

अभी तक भागलपुर में नहीं है इलेक्ट्रिक शेड

अभी डिवीजन में एक भी इलेक्ट्रिक ट्रिप शेड नहीं है. भागलपुर से इंजन को मेंटेनेंस के लिए बरौनी भेजा जाता है. अब भागलपुर में बनने के बाद पहला शेड हो जायेगा. इस शेड के बनने के बाद भागलपुर में ही इंजन का मेंटेनेंस होगा. यहां मालदा डिविजन के साथ ही कई अन्य स्टेशनों से भी इलेक्ट्रिक इंजन को मेंटेनेंस के लिए भेजा जायेगा.

वाशिंग पिट की तरह होगा शेड, सभी उपकरण रहेंगे

डीजल शेड बोगियों के रैक मेंटेनेंस के लिए जिस तरह वाशिंग पिट बना होता है. उसी तरह डीजल शेड में पटरी के नीचे बड़ा लंबा गड्ढा रहेगा. अगर पहिया के नीचे इंजन के किसी पार्ट में खराबी रहेगी तो उसे ठीक किया जायेगा. शेड में इंजन के मेंटेनेंस के लिए सारे उपकरण होंगे.

भागलपुर से खुलने वाली सभी ट्रेनों में लगे हैं इलेक्ट्रिक इंजन

अभी भागलपुर से एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों में जितने भी इंजन रैक को लेकर जाते हैं उनमें डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन का प्रयोग किया जाता है. भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, दादर, अंग एक्सप्रेस, हमसफर, जनसेवा, भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगे हैं.

Also Read: Bihar Weather Alert: बिहार के इन 27 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, आसमान से गिरेगी मौत की बिजली…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version