Bihar News: ट्रायल के बाद भी शुरू नहीं हो पायी डबल डेकर ओपन बस सेवा, विभाग की ओर से नहीं मिली है क्लीयरेंस
Bihar News: बिहार में पहली बार शुरू होने जा रही डबल डेकर ओपन बस सेवा पटना में पर्यटन को नया आयाम देगा. दीघा से कंगन घाट तक चलने वाली ये बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. इन बसों का ट्रायल पूरा हो चुका है, लेकिन क्लीयरेंस न मिलने की वजह से इसकी सेवा शुरू नहीं हो सकी है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 14, 2025 9:03 AM
Bihar News: बिहार सरकार ने पटना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डबल डेकर ओपन बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है. महाराष्ट्र की तर्ज पर पहली बार बिहार में इस तरह की बसें चलाई जाएंगी, जो पटना की सुंदरता को नजदीक से देखने का एक अनोखा अनुभव देंगी. इन बसों की टेस्टिंग हो चुकी है, लेकिन अभी परिवहन विभाग की ओर से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण सेवा की शुरुआत अधर में लटकी हुई है. हालांकि, जैसे ही विभाग की मंजूरी मिलेगी, यह सेवा दीघा से लेकर कंगन घाट तक शुरू कर दी जाएगी. अगर यात्रियों का रिस्पॉन्स बेहतर रहता है, तो इसका रूट दीदारगंज तक बढ़ाया जाएगा.
दर्शन के साथ आरामदायक सफर
डबल डेकर बसों में कुल 40 सीटें होंगी – नीचे 20 और ऊपर खुले डेक पर 20 सीटें. ऊपर बैठने वाले यात्रियों को गंगा के खूबसूरत नजारों का आनंद मिलेगा. ये बसें JP गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर दौड़ेंगी, जो दीघा रोटरी से शुरू होकर कंगन घाट तक पर्यटकों को ले जाएंगी. रास्ते में लोग चाहे कहीं भी उतरें, किराया समान रहेगा – मात्र ₹100 प्रति व्यक्ति. यह सेवा एक राउंड ट्रिप के लिए होगी.
मॉडर्न सुविधाओं से लैस
पर्यटकों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. बसों में GPS सिस्टम, फ्री वाईफाई, एयर कंडीशनिंग, ठंडे पानी के लिए फ्रिज, और लाइव गाइड सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इनसे न केवल यात्रा आरामदायक होगी बल्कि जानकारीपूर्ण भी बनेगी. यह सेवा न सिर्फ पर्यटकों बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी खास अनुभव बन सकती है.
प्रशासनिक अड़चन बनी बाधा
हालांकि ट्रायल पूरा हो चुका है और बसें शुरू करने की पूरी तैयारी है, लेकिन परिवहन विभाग से क्लीयरेंस न मिलने के कारण योजना रुकी हुई है. पर्यटन विभाग ने पत्र लिखकर जल्द क्लीयरेंस की मांग की है. विभागीय समन्वय की कमी इस योजना की राह में सबसे बड़ी अड़चन बन गई है. उम्मीद है कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी होगी और पटना की सड़कों पर डबल डेकर बसें दौड़ती नजर आएंगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.