Bihar News: बगहा में घने कोहरे के कारण गंडक नदी में बड़ी नाव से टकरा छोटी नाव डूबी, ऐसे बचे लोग
Bihar News: इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नाव पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. नाव पर सवार लोगों का कहना है कि संयोग से सभी को तैरना आता था, इसलिए सभी सुरक्षित नदी से बाहर आ गये, वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
By Ashish Jha | November 27, 2024 11:58 AM
Bihar News: बगहा. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर के वार्ड 25 गोडिया पट्टी घाट पर सुबह करीब आठ बजे घने कोहरा के कारण गंडक नदी में एक छोटी नाव की बड़ी नाव से जोरदार टक्कर हो गयी. तेज बहाव के संपर्क में आने से नाव क्षतिग्रस्त हो गयी. नाव पर सवार करीब 15 लोग तैर कर नदी से बाहर आये. नाव पर सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री गंडक नदी पार कर दियारा जा रहे थे. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नाव पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. नाव पर सवार लोगों का कहना है कि संयोग से सभी को तैरना आता था, इसलिए सभी सुरक्षित नदी से बाहर आ गये, वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
गंडक दियारा जा रहे थे किसान और मजदूर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह किसान व मजदूर शहर से गंडक दियारा में खेती-बाड़ी करने जा रहे थे. छोटी नाव से किसान अग्रवाल वाटिका घाट से सवार होकर गंडक दियारा जा रहे थे कि बीच नदी में तेज बेग से गुजर रही गोडियां पट्टी घाट के समीप खड़ी बड़ी नाव से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में छोटी नाव क्षतिग्रस्त होकर डूब गयी. नाव पर सवार सभी लोगों तैराक थे. एक एक कर सभी सुरक्षित बाहर निकल आये. इस बाबत अंचल बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया,” मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो विभागीय स्तर पर इसकी जांच कराई जायेगी. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
प्रतिबंध के बावजूद होता है परिचालन
बताया जाता है कि जिस नाव से हादसा हुआ है, वह ना ही प्रशासनिक स्तर पर निबंधित है और ना ही उसे प्रशासन के आदेश के अनुकूल संचालित किया जा रहा था. पूर्व में हुई करीब आधा दर्जन नाव हादसे को देखते हुए जिला प्रशासनिक ने छोटी नाव के परिचालन पर पूरी तरह प्रतिबंधित लगा रखा है. इतना ही नहीं शीतकालीन मौसम के दौरान घने कोहरे को देखते हुए नदी में किसी आकार के नाव परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित है. बावजूद इसके नाव मालिक व नाविक नाव चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. नवंबर माह में यह चौथी घटना है.अब तक के नाव हादसे में दो चचेरे भाईयों समेत तीन लोगों की गंडक नदी में डूबने से मौत हो चुकी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.