जरूरी खबर: बिहार सरकार ने वापस लिया आदेश, अब कर्मचारी और पुलिसकर्मी ले सकेंगे छुट्टी
Bihar News: बिहार सरकार ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया है, जिसमें सभी सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने की बात कही गई थी. कुछ समय पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनातनी के बीच बिहार सरकार ने छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया था. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 16, 2025 8:24 AM
Bihar News: बिहार सरकार ने एक अहम फैसला लिया है, जिससे राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिली है. कुछ समय पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सामान्य छुट्टियों पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया है.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान छुट्टियों पर लगी थी रोक
भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल के चलते बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया था. “ऑपरेशन सिंदूर” के नाम से चलाए गए इस सुरक्षा अभियान के दौरान बिहार सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों और पुलिस सेवा में कार्यरत कर्मियों की सामान्य छुट्टियों पर रोक लगा दी थी. यह कदम इसलिए उठाया गया था ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे. राज्य के सुरक्षा इंतज़ामों को पुख्ता करने के लिए हर विभाग को अलर्ट पर रखा गया. पटना, पूर्णिया समेत छह जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित किए गए थे जिससे सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा सके.
हालात सामान्य होने के बाद निर्णय में बदलाव
समय के साथ भारत-पाक सीमा पर हालात सामान्य होने लगे. तनाव में कमी आई, और सरकार को लगा कि अब सख्त प्रतिबंधों की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में सरकार ने अपने पुराने फैसले पर पुनर्विचार किया. सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को नया निर्देश जारी किया. इसमें कहा गया कि अब राज्य के सभी सरकारी और पुलिसकर्मी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं. सचिव मो. सोहैल की ओर से जारी निर्देश में बताया गया कि पहले का आदेश अब निरस्त किया जा रहा है. यह फैसला कर्मचारियों के लिए राहत भरा है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें निजी कारणों से छुट्टियों की जरूरत थी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.