Bihar News: बारिश में खेल रहे थे पांच दोस्त, भीगने के बाद गंगा में गए थे नहाने, दो बच्चे अभी तक लापता

Bihar News: बारिश में भीगने के बाद गंगा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से दो बच्चे लापता हो गए. दो बच्चों की डूबने की खबर मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया. दोनों लापता बच्चों को निकालने का ऑपरेशन जारी है.

By Radheshyam Kushwaha | June 7, 2025 8:04 AM
an image

Bihar News: बारिश के पानी में नहाने के दौरान गंगा तट पर पहुंचे पांच किशोर जब गंगा स्नान के लिए पानी में उतरे, तो दो किशोर डूब गये, जबकि तीन बच गये. किशोर के डूबने की घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घधा घाट बालू घाट पर शुक्रवार को हुई. दोनों बच्चे अभी तक लापता है. सूचना मिलते ही मौके पर सुल्तानगंज थाना की पुलिस पहुंचकर एसडीआरएफ और गोताखोर राजेंद्र साहनी, आशुतोष साहनी, संदीप साहनी समेत अन्य गोताखोरों की मदद से डूबे दोनों किशोर के शव की खोजबीन करायी, लेकिन सफलता नहीं मिली. सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने एसडीआरएफ की मदद से गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रहे है.

शव को निकालने का ऑपरेशन शुरू

दोनों दोस्त के डूबने की खबर के बाद गंगा तट से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित घर व मुहल्ले में कोहराम मच गया. मुहल्ले में मची अफरा-तफरी के बीच परिजनों को सूचना मिली, तो वो भी गंगा तट की ओर दौड़े. काफी संख्या में मुहल्ले के लोग गंगा तट पर पहुंच गये. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने गोताखोर व एसडीआरएफ को बुला कर शवों को निकालने की कवायद शुरू हुई. सूचना के बाद पहुंची टीम ने शव को निकालने का ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि अभियान के दौरान कामयाबी नहीं मिली.

बारिश में भीगने के बाद पांचों दोस्त गए थे नहाने

गोताखोर राजेंद्र साहनी, मुन्ना साहनी और बबलू साहनी ने बताया कि पानी में करेंट और गहरा अधिक होने की वजह से से दोनों के शव का पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घधा घाट बालू घाट मुहल्ला निवासी मुन्ना राय का पुत्र 11 वर्षीय आयुष कुमार और संजय महतो का पुत्र 15 वर्षीय सुजल कुमार चार पांच दोस्तों के साथ बारिश के दौरान पानी में खेल रहे थे. बारिश में भीगने के बाद पांचों दोस्त गंगा तट पर पहुंच गये. जहां गंगा स्नान के लिए पानी में उतरे. इसमे क्रम में आयुध और सुजल गहरे पानी में नहाने को बढ़े और दोनों डूब गये.

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोस्तों को डूबते देख बाकी तीन दोस्त पानी से निकले और भागते हुए परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिवार व मुहल्ले के लोग भी गंगा तट पर पहुंचे और खोजबीन की. डूबे सुजल के पिता संजय महतो लिट्टी, कचरी और फोक्का, गुपचुप की दुकान लगाते हैं. परिजनों ने बताया कि तीन भाई में सुजल बड़ा था, एक बहन है. सुजल दवा दुकान में काम करता था. बारिश की वजह से काम पर नहीं गया था. सूर्य नारायण मंदिर के समीप ही रहने वाले पशु पालक मुन्ना राय के पुत्र आयुष दो भाई और एक बहन है. आयुष बड़ा था. मामा रविंद्र ने बताया कि वह चौथी कक्षा में पढ़ता था.

Also Read: बिहार में 74 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने का लक्ष्य, अब तक सिर्फ 34 ही हो सके चालू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version