Bihar News: बिहार में स्कूल-कॉलेज और हॉस्पिटल के पास बनेंगे एफओबी और अंडरपास, सभी जिलों से मांगा गया ब्योरा

Bihar News: बिहार में स्कूल-कॉलेज और हॉस्पिटल के पास एफओबी और अंडरपास बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों से ब्योरा मांगा गया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 21, 2025 9:18 PM
feature

Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा के तहत सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल के पास अंडरपास या एफओबी बनाने का निर्णय लिया है. परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में जिलों से मिली रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है कि राज्यभर में स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल के पास अचानक से भीड़ बढ़ जाती है, जहां अचानक से लोग सड़क पास करते हैं. इस कारण दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में इन जगहों पर लोग सुरक्षित सड़क पार कर सकें. इसके लिए यहां अब स्थायी निदान किया जायेगा.

प्रदेश के सभी जिलों में विस्तार से सर्वे के बाद बनेगी रिपोर्ट

सड़क सुरक्षा के तहत जिलों में स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल के साथ धार्मिक स्थलों पर सर्वे किया जायेगा. हाल में हुई समीक्षा में धार्मिक स्थलों पर दुर्घटनाएं अधिक होने की बात सामने आयी थी, जिसके बाद धार्मिक स्थलों को पर भी सर्वे करके सड़क सुरक्षा के तहत कार्य करने का निर्देश जिलों को दिया गया है.

गंभीर, अतिगंभीर स्थलों का होगा वर्गीकरण

विभाग ने दुर्घटना वाले क्षेत्रों का वर्गीकरण करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट दो पार्ट में बनायी जायेगी, जिसमें गंभीर और अतिगंभीर रूप से बनाया जायेगा. वहीं, कहां फुट ओवर ब्रिज और कहां अंडरपास की जरूरत है. उसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से काम शुरू होगा. दुर्घटना वाले क्षेत्र का वर्गीकरण करने के लिए अधिकारियों की टीम बनाने का भी निर्देश दिया गया है.

Also Read: Bihar Land News: जमीन के खतियान का अलग से तैयार हो रहा डिजिटल रिकॉर्ड, एक क्लिक में जान सकेंगे पूरी जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version