Bihar News: देश में पहली बार एक साथ 3 ट्रांसजेंडर बनेंगे दारोगा, 21 को नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के नवनियुक्त 1239 पुलिस अवर निरीक्षकों (दारोगा) को नियुक्ति पत्र देंगे. बिहार में पहली बार ट्रांसजेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों को भी इस मौके पर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इनमें एक ट्रांसवुमेन और दो ट्रांसमेन शामिल हैं.
By Ashish Jha | October 17, 2024 8:47 AM
Bihar News: पटना. बिहार देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां तीन ट्रांसजेंडरों को एक साथ दारोगा पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के नवनियुक्त 1239 पुलिस अवर निरीक्षकों (दारोगा) को नियुक्ति पत्र देंगे. बिहार में पहली बार ट्रांसजेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों को भी इस मौके पर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इनमें एक ट्रांसवुमेन और दो ट्रांसमेन शामिल हैं.
एक ट्रांसवुमेन और दो ट्रांसमेन
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मानवी मधु कश्यप पहली ट्रांसवुमेन हैं, जो दारोगा बनीं है, जबकि, रोनित झा और बंटी कुमार ट्रांसमेन है. देश में बिहार पहला राज्य होगा, जहां तीन ट्रांसजेंडरों को एक साथ दारोगा पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय की ओर से 21 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.
लंबे संघर्ष के बाद 2021 में पटना उच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद, राज्य सरकार ने बीपीएसएससी को पुलिस सेवाओं में तीसरे लिंग की भर्ती करने के लिए कहा था. राज्य के गृह विभाग ने भी पटना हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष एक हलफनामा दायर कर कहा था कि सरकार राज्य के हर जिले में तीसरे लिंग वर्ग से एक सब-इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल तैनात करेगी. आयोग की ओर से जारी 1,275 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 822 पुरुष, 450 महिलाएं और तीन ट्रांसपर्सन शामिल थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.