Bihar News: पटना जीपीओ महाशिवरात्रि पर करेगा गंगाजल की बिक्री, गंगा नदी में 14 मोटर बोट से होगी श्रद्धालुओं की निगरानी

Bihar News: पटना जीपीओ महाशिवरात्रि पर गंगाजल की बिक्री करेगा. इसके साथ्ग ही गंगा नदी में 14 मोटर बोट श्रद्धालुओं की निगरानी करने के लिए लगाया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | February 23, 2025 4:55 AM
an image

Bihar News: पटना. महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की आस्था को और सहज बनाने के लिए पटना जीपीओ सहित बिहार के विभिन्न डाकघरों में पवित्र गंगोत्री गंगाजल की निर्धारित शुल्क पर विशेष बिक्री हो रही है. पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर रंजय कुमार सिंह ने बताया कि विशेष सुविधा के तहत गंगाजल की डिलीवरी शहर के मुख्य मंदिरों के पास भी उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे हर भक्त गंगाजल की एक-एक बूंद से शिव आराधना कर सके. उन्होंने बताया कि जीपीओ में इस समय पर्याप्त मात्रा में गंगाजल का स्टॉक उपलब्ध है. गंगाजल (गंगोत्री) 250 एमएल के बोतल में उपलब्ध है, जिसकी कीमत मात्र 30 रुपये है. रंजय कुमार सिंह ने बताया कि पटना जीपीओ की ओर से महाशिवरात्रि पर गंगाजल पंचमुखी मंदिर (बोरिंग रोड) शिव मंदिर (बोरिंग रोड), दुर्गा मंदिर, (न्यू पुलिस लाइन), सूर्य मंदिर (कच्ची तालाब, गर्दनीबाग) और गौरियामठ (मीठापुर) मंदिर के पास मिलेगा.

महाशिवरात्रि पर गंगा नदी में 14 मोटर बोट से होगी निगरानी

महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को है. ऐसे में इस पर्व पर पटना गंगा नदी में श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान राहत एवं बचाव के लिए 14 मोटरबोट से निगरानी होगी. एसडीआरएफ के छह टीम में जवान मोटर बोट सहित गोताखोर व अन्य संसाधन के साथ उपलब्ध रहेंगे. इसे लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को आदेश जारी किया है. बाढ़ के उमानाथ व अलखनाथ घाट से गायघाट, भद्र घाट, महावीर घाट, कंगन घाट, गांधी घाट, कलेट्रेट घाट, पहलवान घाट, कुर्जी बालू पर घाट, एलसीटी घाट, दीघा पाटीपुल घाट, नासरीगंज घाट से दानापुर पीपा पुल घाट, मनेर अंचल के हल्दी छपरा घाट तक एसडीआरएफ के जवान मोटर बोट से गश्ती करेंगे. एसडीआरएफ टीम कमांडर गायघाट पटना सिटी दुर्गानंद प्रसाद नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे. पटना सदर व दानापुर अंचल के सीओ को एसडीआरएफ टीम के लिए रहने, भोजन व ईंधन की व्यवस्था करनी है.

महाशिवरात्रि को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

कटिहार में महाशिवरात्रि को लेकर शनिवार को बुद्धिजीवी गणमान्य व प्रबुद्ध वर्ग के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उपस्थित गणमान्य से विचार विमर्श किया गया. इस दौरान थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र के जिन-जिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है तथा शिव बारात निकाला जाता है, वहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा तथा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. ताकि श्रद्धालु को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो.

also Read: Bihar News: नवादा में पहली बार होगा ककोलत महोत्सव, व्यवसायियों को स्टॉल लगाने का मिलेगा अवसर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version