बिहार का ये जिला बनेगा उद्योग हब, 500 एकड़ में विकसित होगा इंडस्ट्रियल जोन, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Bihar News: औरंगाबाद जिले में 500 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल जोन विकसित करने की योजना शुरू होने जा रही है. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि इससे जिले में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे. भूमि चिह्नित कर अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

By Abhinandan Pandey | July 14, 2025 8:16 PM
an image

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में औद्योगिक विकास को लेकर एक बड़ी पहल की जा रही है. जिले में 500 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल जोन की स्थापना की जायेगी. इसकी जानकारी डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत 450 एकड़ भूमि में विभिन्न उद्योग स्थापित किये जायेंगे, जबकि शेष 50 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्री टाउनशिप का निर्माण किया जायेगा. यह कदम जिले के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करायेगा.

जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

जो युवा उद्योग लगाना चाहेंगे, उन्हें सुगमता प्रदान की जायेगी. इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गयी है. शीघ्र अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. आने वाले समय में औरंगाबाद उद्योग का बड़ा हब होगा. डीएम ने इस दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया.

युवाओं को बेहतर आइडिया के लिए दिया जाएगा पुरस्कार

उन्होंने बताया कि आज बनेगा कल का बिहार के तहत पोर्टल लांच किया गया है. युवा अपना आइडिया इस पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. एक हजार युवाओं का चयन होगा, जिन्हें बेहतर आइडिया के लिए पुरस्कार दिया जायेगा. 14 से 22 जुलाई तक आईटीआई, पॉलिटेक्निक सहित अन्य कॉलेजों व संस्थानों में जाकर युवाओं को जानकारी दी जायेगी और उन्हें जागरूक किया जायेगा. कृषि, जिला बाल संरक्षण इकाई, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तथा सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अन्य विभागों के कार्यों व योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

जिले में 14512 हेक्टेयर में धान रोपनी हुई

वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहान एप के माध्यम से पंचायत स्तरीय कृषि समन्वयकों द्वारा 172000 हेक्टेयर राजस्व ग्रामवार आच्छादन लक्ष्य आंकड़ा इंट्री की गयी है. आच्छादन लक्ष्य 172000 हेक्टेयर के विरुद्ध 14512 हेक्टेयर में धान रोपनी हुई है. धान रोपनी की प्रगति तेजी से रही है. इसके बाद जिले में आवंटित उर्वरक के बारे में भी बताया. खरीफ बीज वितरण, मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि की प्रगति से अवगत कराया.

Also Read: बिहार में सप्तक्रांति एक्सप्रेस में RPF की छापेमारी, नूरजहां के बैग से निकली अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version