Bihar News: JDU MLC बलियावी को फोन पर धमकी, BJP-RSS के लोगों के साथ उठना बैठना बंद करो नहीं तो..

Bihar News: बिहार विधान परिषद के सदस्य (MLC) और जदयू(JDU) नेता गुलाम रसूल बलियावी को फोन पर धमकी दी गई है. उन्होंने फोन पर धमकी मामले में पटना (Patna) के कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई है.पुलिस ने संदिग्ध नबंर की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 12:27 PM
an image

Bihar News: बिहार विधान परिषद के सदस्य (MLC) और जदयू(JDU) नेता गुलाम रसूल बलियावी को फोन पर धमकी दी गई है. उन्होंने फोन पर धमकी मामले में पटना (Patna) के कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई है.पुलिस ने संदिग्ध नबंर की जांच शुरू कर दी है.

बलियावी ने आरोप लगाया है कि जिस नंबर से धमकी दी गई है वो पाकिस्तान का है. साथ ही धमकी देने वाले ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का भाई बताया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू एमएलसी ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है उसमें उस नंबर की जानकारी भी दी गई है, जिससे उन्हें धमकी दी गई.

रसूल ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने मुझसे कहा कि भाजपा और संघ के लोगों के साथ उठना बैठना बंद करो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.कोतवाली पुलिस के पास उन सारे नंबर की डिटेल मौजूद है जिनसे बलियावी को धमकी दी गई. हालांकि खुद गुलाम रसूल बलियावी ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, उक्त नंबर की जांच की जा रही है.

Posted By: utpal kant

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version