Bihar News: विधान परिषद सभापति कंप्यूटर का डाटा डिलीट, इओयू की साइबर सेल ने शुरू की जांच

Bihar News: विधान परिषद सभापति कंप्यूटर का डाटा डिलीट हो गया है. इओयू की साइबर सेल ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल ने कंप्यूटर को जांच के लिए अपने साथ ले गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | June 7, 2025 1:09 PM
feature

अनुज शर्मा/ Bihar News: विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह के कक्ष में स्थित कंप्यूटर से संदिग्ध रूप से डाटा डिलीट होने का मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सभापति ने स्वयं आर्थिक अपराध इकाई के एक अधिकारी को फोन कर सूचित किया कि उनके कार्यालय कक्ष के कंप्यूटर में कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही हैं और उन्होंने साइबर सेल से जांच करने का अनुरोध किया. साइबर टीम तत्काल उनके कार्यालय पहुंची और तकनीकी प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक साइबर सुरक्षा जांच की.

सभापति के कंप्यूटर में संग्रहीत डाटा डिलीट

प्रारंभिक जांच के दौरान किसी भी प्रकार के मालवेयर, रैनसमवेयर या डाटा चोरी की पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन यह पाया गया कि सभापति के कंप्यूटर में संग्रहीत डाटा डिलीट है. हालांकि जांच टीम ने कंप्यूटर हार्डवेयर की साइबर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल ने कंप्यूटर को जांच के लिए अपने साथ ले गयी है. साइबर फॉरेंसिक जांच ये यह पता करेगी कि डाटा कब, कैसे और किस माध्यम से डिलीट किया गया. पूरे मामले की निगरानी वरीय अफसर कर रहे हैं.

डेटा डिलीट मामले की जांच शुरू

गंभीर तथ्य सामने आने पर एफआईआर भी की जा सकती है. इओयू की जांच टीम को आशंका है कि सिस्टम से अति महत्त्वपूर्ण खास डाटा डिलीट किया गया है. हालांकि इस मामले में अभी किसी का आधिकारिक रूप से नाम सामने नहीं आया है. उधर विधान परिषद से जुड़े सूत्रों का कहना है परिषद के परीक्षा सेक्शन से जुड़े एक कर्मचारी ने सभापति कक्ष के कंप्यूटर का डेटा डिलीट किया है. सूत्रों का यह भी कहना है कि संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई करते हुए आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गयी है.

Also Read: क्या इसबार तेज प्रताप के बिना मनेगा लालू का जन्मदिन? पिछली बार बर्थडे पर कुछ इस अंदाज में दिखे थे पिता-पुत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version