Bihar News: बिहार में एक और घूसखोर कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार, निगरानी ने रंगे हाथ दबोचा

Bihar News: बड़ी खबर मोतिहारी से हैं जहां निगरानी विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई. यहां निगरानी विभाग ने दो लाख रुपए घूस लेते योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

By Preeti Dayal | April 29, 2025 11:35 AM
an image

Bihar News: इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है, जहां निगरानी विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई. यहां निगरानी विभाग की टीम ने दो लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, निगरानी विभाग ने यह कार्रवाई शहर के राजा बाजार स्थित उनके आवास से किया है.

निगरानी विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा

आपको बता दें कि, एक ठेकेदार संतोष कुमार के द्वारा 3 करोड़ के किसी योजना का कार्य किया गया था. जिसकी प्रथम राशि 60 लाख रुपए निकासी होना था और इसी के एवज में कार्यपालक अभियंता द्वारा बतौर घूस 3 लाख रुपए मांग किया गया था. जिसमें ठेकेदार सुबह-सुबह दो लाख रुपए लेकर पंहुचा. लेकिन, पहले से निगरानी विभाग की टीम घात लगाए हुए थी और ठेकेदार ने जैसे ही रुपए दिए और अभियंता गिनाने लगे तभी निगरानी ने रंगे हाथ दबोच लिया.

(मोतीहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार में शादी के 10 दिन बाद सास-बहू की एकसाथ उठी अर्थी, बेटी का इंतजार करती रही अस्पताल में भर्ती दुल्हन की मांhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bettiah-road-accident-in-bihar-news-as-two-ladies-died-in-truck-bike-accident

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version