Bihar News: सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ी कार्रवाई, पटना से दो और अभ्यर्थी गिरफ्तार…

Bihar News: पटना पुलिस ने सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान दो और सिपाही अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच नहीं होने पर इस मामले का खुलासा हुआ है.

By Abhinandan Pandey | December 22, 2024 10:43 AM
an image

Bihar News: पटना पुलिस ने सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान दो और सिपाही अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच नहीं होने पर इस मामले का खुलासा हुआ है. दोनों ने परीक्षा में स्कॉलर बैठाकर रिटेन एग्जाम दिलवाया था. इससे पहले शुक्रवार को भी 2 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था. गर्दनीबाग पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि रिटेन एग्जाम में पास 9600 अभ्यर्थियों को केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने 16 से 21 दिसंबर के बीच फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया था. जिसमें सिर्फ 7600 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. 9 से 14 दिसंबर के बीच 8463 कैंडिडेट्स में से सिर्फ 6492 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे.

स्कॉलर को बैठाकर दिलाया था रिटेन एग्जाम

केन्द्रीय चयन पर्षद ने बताया कि 9 दिसंबर से अभी तक चार फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. इन चारों ने अपनी जगह स्कॉलर को बैठाकर रिटेन एग्जाम दिलाया था. फिजिकल टेस्ट के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिया गया. इन चार अभ्यर्थियों का अटेंडेंस मैच नहीं हुआ. जिसके बाद गर्दनीबाग थाने को सूचना दी गई.

Also Read: बिहार में दो सिपाही अभ्यर्थी गिरफ्तार, रिटेन एग्जाम में किए थे ये खेल, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

अभी तक 4 अभ्यर्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गर्दनीबाग थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को 2 अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक मैच नहीं होने के बाद शक के आधार पर पूछताछ की गई. जिसमें उनलोगों ने स्वीकार किया कि लिखित परीक्षा में अपनी जगह स्कॉलर को बैठाया था. इसके लिए स्कॉलर को मोटी रकम दी गई थी. अब तक 4 मामले सामने आए हैं. चारों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस चारों के स्कॉलर की तलाश कर रही है. ताकि इनके पूरे नेटवर्क तक पहुंचा जा सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version