Bihar News: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Bihar News: बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर लगातार जारी है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग की सारी प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहती है. इसी क्रम में आज (5 जून 2025) को बीएएस के 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

By Rani | June 5, 2025 3:19 PM
feature

Bihar News: बिहार सरकार के अधिकारियों के तबादले का सिलसिला लगातार जारी है. नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव, संयुक्त सचिव, अपर समाहर्ता, उप सचिव और इन सभी पदों के  समकक्ष स्तर के 16 अधिकारियों का तबादला किया है.

तबादले की अधिसूचना जारी

राज्यपाल के आदेश पर सरकर ने अवर सचिव विनोद कुमार सिंह के हस्ताक्षर से इसके लिए एक अधिसूचना भी जारी की है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए इस अधिसूचना में लिखा गया है कि उक्त पदाधिकारियों को धारित पद से स्थानांतरित किया जाता है. साथ ही उन्हें अगले आदेश तक अधिसूचना में दिए गए स्थान पर पदस्थापित किया जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कौन कहां भेजे गए?

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण के अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह को सूचना जनसंपर्क विभाग, बिहार में अपर सचिव बनाया गया है. वहीं सुपौल के अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रशासनिक पदाधिकारी बनाया गया है. समस्तीपुर के नगर आयुक्त कुमार देवेंद्र को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur Rape Case: दुष्कर्म पीड़ित परिवार के लिए आगे आई बिहार सरकार, मिलेंगे 8 लाख, घर और पेंशन, पहली किस्त जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version