Bihar News: मातृ मृत्यु दर में आयी कमी, टीकाकरण मामले में बिहार देश में अव्वल

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम स्वास्थ्य बिहार, समृद्ध बिहार और विकसित बिहार के लिए सतत प्रयत्नशील हैं. 2000 सरकारी सेंटरों पर नियमित टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया, जिसके कारण 93 प्रतिशत नियमित टीकाकरण रेट के साथ बिहार भारत में पहले स्थान पर है.

By Ashish Jha | March 10, 2025 5:50 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार सरकार ने जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाया है. इससे हमारी मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम स्वास्थ्य बिहार, समृद्ध बिहार और विकसित बिहार के लिए सतत प्रयत्नशील हैं. 2000 सरकारी सेंटरों पर नियमित टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया, जिसके कारण 93 प्रतिशत नियमित टीकाकरण रेट के साथ बिहार भारत में पहले स्थान पर है. यह कहना है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का. गांधी मैदान स्थित एक होटल में शिशु रोग विशेषज्ञों की संस्था इंडियन एकेडमी प्रतीक के बिहार चैप्टर के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे.

400 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञों ने लिया भाग

पटना में आठ व नौ मार्च को आयोजित समारोह में देश और राज्यभर से आये हुए 400 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया. मुख्य समारोह का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, अतिथि यूनिसेफ के शिवेंद्र कुमार पांडे, आइएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत खालतेकर, डॉ नीलम मोहन, महासचिव डॉ हरीश पारीख, कोषाध्यक्ष टू अतनु भद्रा, बिहार आइएपी के वरिष्ठ सदस्य डॉ एसए कृष्णा, डॉ एके जायसवाल, डॉ बीपी जायसवाल, डॉ विनोद कुमार सिंह, पीपी मिश्रा डॉ राकेश कुमार आदि डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से किया.

बच्चों को छह माह तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाएं

डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि बच्चों को जन्म के छह माह तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाएं, ताकि बच्चा निरोग रहे और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे. कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र शंकर को भूतपूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार ने मेडेलियन ट्रांसफर किया. मंच संचालन डॉ चंदन कुमार सिंह ने किया. दो दिन चलने वाले इस साइंटिफिक सेशन में विशेषज्ञों ने शिशु रोग चिकित्सा के क्षेत्र में हुई जानकारी को एक दूसरे से साझा किया.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version