Bihar News: होली में बस स्टैंड से जाने वाले मुजफ्फपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी और शिवहर के यात्री सबसे अधिक, यात्रियों की बढ़ी गहमागहमी

Bihar News: होली में बस स्टैंड से जाने वाले मुजफ्फपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी और शिवहर के यात्री सबसे अधिक है. बैरिया बस स्टैंड पर यात्रियों की गहमागहमी बढ़ गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | March 3, 2025 5:09 AM
an image

Bihar News: पटना. राजधानी के बैरिया बस स्टैंड में होली के नजदीक आते ही यात्रियों की गहमागहमी बढ़ गयी है. यहां होली में घर जाने वाले यात्रियों की संख्या आम दिनों के मुकाबले बढ़ती जा रही है. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि बैरिया बस स्टैंड से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी व शिवहर जिलों के लिए जाने वाली बसों की संख्या करीब 650 है. लेकिन, होली पर इस बस स्टैंड से उत्तर बिहार के जिले मुजफ्फपुर, दरंभगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा जिला जाने वालों की संख्या अधिक हो जाती है. इससे बसों की संख्या भी बढ़ा कर 720 के करीब कर दी जाती है.

मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्री अधिक

मुजफ्फरपुर जाने वाले बसों का किराया फिलहाल 100 रुपये ही रखा गया है. उन्होंने बताया कि आमतौर पर रोजाना बैरिया बस स्टैंड से पैसेंजर की आने-जाने वालों की संख्या करीब 25-30 हजार के करीब होती है. लेकिन, शनिवार से बैरिया बस स्टैंड में आने-जाने वालों की संख्या 40,000- 45,000 के करीब हो गयी है. वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने बताया कि उम्मीद है कि छह मार्च से इसकी संख्या बढ़ कर एक लाख के आस-पास हो जायेगी. भीड़ बढ़ने के कारण दो दिनों से लगातार जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है.

बांकीपुर बस स्टैंड व फुलवारी बस स्टैंड में भी बढ़ी भीड़

महासचिव राज कुमार झा ने बताया कि बांकीपुर बस स्टैंड व फुलवारी बस स्टैंड में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों को पकड़ने वाले यात्रियों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इन दोनों बस पड़ाव से आमतौर पर पश्चिमी क्षेत्र के पैसेंजर अधिक बस पकड़ने के लिए आ रहे हैं. इस बस पड़ाव से 80-85 सरकारी बसों का उत्तर बिहार में परिचालन होता है.

Also Read: Bihar News: अब एक क्लिक पर दस लाख से अधिक अपराधियों की कुंडली होगा सामने, तीन करोड़ से अधिक स्टेशन डायरियां दर्ज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version