Bihar News: सांसद पप्पू यादव को अपनी जान का खतरा, गृह मंत्री से Z श्रेणी सुरक्षा की मांग

Bihar News: सांसद पप्पू यादव ने सरकार से Z श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है. दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि सुरक्षा देना सरकार का काम है लेकिन ये तो साफ है कि बिहार में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं

By Anshuman Parashar | August 3, 2024 7:24 PM
feature

Bihar News: सांसद पप्पू यादव ने सरकार से Z श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है. दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि सुरक्षा देना सरकार का काम है लेकिन ये तो साफ है कि बिहार में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, कोई सुरक्षित नहीं है. सांसद ने ये भी कहा कि मैं अपराधियों से डरता नहीं हूं या तो अपराधी मुझे मार दें नहीं तो जिंदा रहूंगा तो सड़क से लेकर संसद तक अपराधियों को दौड़ाऊंगा .

सांसद को जान से मारने की धमकी

पप्पू यादव ने कहा कि आजकल मैं संसद में बालू माफिया, ड्रग्स माफिया, मेडिकल माफिया की सच्चाई बता रहा हूं इसलिए हमारी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि हमारी जान पर हमला करने के लिए अब तक करोड़ों रुपए अपराधियों को दिया जा चुके है। हमे धमकी मिल रही है कि घर में घुसकर मार डालेंगे. पूर्णिया में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव जो मेरे नजदीकी थे उनकी हत्या कर दी गई. ये पुलिस पता करें कि अपराधी हथियार कहां से लाते हैं कहां रखते हैं.

अपराधियों से डरता नहीं हूं

पप्पू यादव ने कहा कि मैं अपराधियों से डरता नहीं हूं या तो अपराधी मुझे जिंदा ही न रहने दें नहीं तो जीवित रहूंगा तो सड़क से लेकर संसद भवन तक अपराधियों को नंगा कर दूंगा. पप्पू यादव ने पुलिस से अपराधियों की हथियारों की आपूर्ति और उनकी सुरक्षा के बारे में जानकारी हासिल करने की अपील की है. अपराधियों से मेरी आमने-सामने की लड़ाई है. इस कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि मुझे Z श्रेणी की सुरक्षा दी जाएं. मुझे सुरक्षा देने में सरकार कटौती की है. Y श्रेणी की सुरक्षा दी है जो मेरी सुरक्षा के लिए कम है.

Also Read: गया में युवक को गोली मारकर 14 लाख लूटे, दो गिरफ्तार

गृह मंत्री को चिट्ठी लिख चुके है कई बार

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने 15 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की थी. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मेरे और मेरे परिवार के लोगों को जान का खतरा है. पप्पू यादव ने अमित शाह से अपनी सुरक्षा को Y कैटेगरी से बढ़ाकर Z कैटेगरी में करने की मांग की है. सांसद का कहना है उनको जो अभी सिक्यरिटी मिली वो कम है उनके और परिजनों के लिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version