बिहार वासियों को बड़ी राहत: ग्रामीण और शहरी इलाकों में अब इतने घंटे मिलेगी बिजली

Bihar News: बिहार के लोगों को अब बारिश के दौरान भी बिजली की सप्लाई में कोई रुकावट नहीं आएगी. ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को एक अहम बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया. बैठक में कहा गया है कि अब ग्रामीण इलाकों में कम से कम 22 घंटे और शहरी इलाकों में पूरे 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

By Rani | August 3, 2025 12:57 PM
an image

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब बारिश के दौरान भी बिजली की सप्लाई में कोई रुकावट नहीं होगी. ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को एक अहम बैठक की जिसमें यह फैसला  लिया गया है की अब ग्रामीण इलाकों में कम से कम 22 घंटे और शहरी इलाकों में पूरे 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर होगी नियमित निगरानी

इस बैठक में ऊर्जा सचिव ने स्पष्ट कहा कि बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति में किसी भी हाल में रुकावट नहीं आएगी. ट्रांसफॉर्मर, लाइन, फीडर और अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी रखी जायेगी ताकि किसी भी गड़बड़ी को सुधारा जा सके. इसके अलावा बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (SBPDCL) के एमडी महेंद्र कुमार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (NBPDCL) के एमडी राहुल कुमार भी मौजूद थे. उत्तर और दक्षिण बिहार के सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता वीडियो कॉल के माध्यम से बैठक में शामिल थे.

अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश

बैठक में सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बारिश या खराब मौसम के कारण बिजली आपूर्ति में किसी तरह की रुकावट न आए. ऊर्जा सचिव ने साफ कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहें और तकनीकी समस्या पर काम करे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिकायतों का तुरंत किया जाएगा समाधान

सचिव ने स्पष्ट किया कि लोगों को बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी अभियंताओं को अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए रखने और किसी भी शिकायत का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. बारिश के मौसम में संभावित बिजली के खतरों को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों को भी सबसे ऊपर रखने को कहा गया है.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी में दीपोत्सव का आयोजन: 5100 दीपों से जगमग होगा सीताकुंड, घर-घर से…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version