Bihar News: बिहार में मिलेगा अब तुरंत न्याय, बनेंगे 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट

Bihar News: बिहार में लगभग 100 नये फास्ट ट्रैक कोर्ट बनेंगे. बकौल डीजीपी, इन नये कोर्ट में हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट आदि से जुड़े गंभीर केसों का प्राथमिकता के आधार पर ट्रायल कराया जायेगा.

By Ashish Jha | June 17, 2025 7:10 AM
an image

Bihar News: पटना. न्यायालयों में ट्रायल के स्तर पर लंबित केसों के निबटारे के लिए बिहार में 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होगा. इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने रूपरेखा तैयार कर ली है. जल्द ही गृह विभाग के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया जायेगा. डीजीपी विनय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आबादी और पेंडिंग केस के हिसाब से बड़े जिलों में अधिकतम पांच जबकि छोटे जिलों में एक से दो फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का प्रस्ताव बनाया गया है. लगभग 100 नये फास्ट ट्रैक कोर्ट बनेंगे. बकौल डीजीपी, इन नये कोर्ट में हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट आदि से जुड़े गंभीर केसों का प्राथमिकता के आधार पर ट्रायल कराया जायेगा.

रिटायर्ड जज की तैनाती

उन्होंने बताया कि नये फास्ट ट्रैक कोर्टों में रिटायर्ड जज की तैनाती का भी प्रस्ताव है. इन कोर्ट को बेल (जमानत) आदि मामलों से पूरी तरह मुक्त रखा जायेगा. डीजीपी ने बताया कि वर्ष 2011 तक बिहार में करीब 178 फास्ट ट्रैक कोर्ट कार्यरत थे, जिनकी वजह से उस दौरान ट्रायल मामलों के निष्पादन की रफ्तार तेज हुई थी. उसके बाद पोक्सो, एससी-एसटी व मद्य निषेध आदि के स्पेशल कोर्ट बने हैं. इस दौरान बिहार के एडीजी (विधि-व्यवस्था) सह एटीएस पंकज दराद भी उपस्थित रहे.

1172 अपराधियों की संपत्ति चिह्नित

डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि बिहार के 1172 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति चिह्नित कर ली गयी है. इसको लेकर राज्य के कुल 1249 थानों से प्रस्ताव मिले हैं. इनमें कांट्रैक्ट किलर, शराब व हथियार माफिया से लेकर संगठित अपराध से जुड़े अपराधी शामिल हैं. बीएनएसएस की धारा 107 के तहत इनकी अवैध संपत्ति को जब्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आर्थिक अपराध इकाई नेपीएमएलए के तहत तीन अपराधियों मधुबनी के मनोज झा, मुजफ्फरपुर के राकेश कुमार
और खुशरूपुर के संजय कुमार की 5.15 करोड़ रुपयेकी संपत्ति अधिग्रहित करनेका प्रस्ताव भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजा है.

भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की बेधड़क करें शिकायत

डीजीपी ने कहा कि थानों से भ्रष्टाचार की शिकायतें अक्सर प्राप्त होती रहती हैं. यदि कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मी किसी मामले में मदद करने के नाम पर रिश्वत की मांग करता है तो जनता बेधड़क इसकी शिकायत निगरानी, एसवीयू, ईओयूया सीधे बिहार पुलिस मुख्यालय से करे. भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. 66 पुलिस कर्मियों को निलंबन किया गया है. बड़ी संख्या मेंकांडों के लंबित होनेके सवाल पर डीजीपी नेकहा कि दर्ज हो रहे कांडों के मुकाबले डेढ़ गुणा अधिक मामलों का
निष्पादन हो रहा है.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version