Bihar News: अब वाहनों को CNG की किल्लत से मिलेगी मुक्ति, बिहार में इन दो जगहों पर बन रहा मदर स्टेशन

Bihar News: पटना में सीएनजी-पीएनजी की निर्बाध आपूर्ति के लिए गेल द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर और गर्दनीबाग में मदर स्टेशन बनान का काम तेजी से चल रहा है. इन मदर स्टेशनों के चालू होने के बाद ऑफलाइन पेट्रोल पंपों को रोजाना 50 हजार किलोग्राम पीएनजी की आपूर्ति होगी.

By Rani | July 15, 2025 3:28 PM
an image

Bihar News: पटना में सीएनजी-पीएनजी की निर्बाध आपूर्ति के लिए गेल द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर और गर्दनीबाग में मदर स्टेशन बनान का काम तेजी से चल रहा है. इन मदर स्टेशनों के चालू होने के बाद ऑफलाइन पेट्रोल पंपों को रोजाना 50 हजार किलोग्राम पीएनजी की आपूर्ति होगी. जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग की क्षमता 15 हजार और ट्रांसपोर्ट नगर की क्षमता 35 हजार किलोग्राम है. इस कड़ी में गर्दनीबाग स्थित मदर स्टेशन का काम लगभग अपने अंतिम चरण में है. वहीं ट्रांसपोर्ट नगर सीएनजी स्टेशन चालू होने में अभी तीन महीने का समय लगेगा.

ऑनलाइन पंपों पर रहती है लंबी कतार

बता दें कि ऑनलाइन पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. वहीं, ऑफलाइन पंपों पर 24 घंटे में तीन से पांच घंटे तक सीएनजी उपलब्ध नहीं होने की शिकायतें मिलती हैं. साफ है कि सीएनजी स्टेशनों पर सीएनजी उपलब्ध नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्य रूप से बिहटा इलाके में गैस नहीं मिलने की शिकायतें बहुत आती हैं. यहां के लोग पंप के चक्कर लगाते रहते हैं.

सीएनजी वाहनों में सफर करते हैं 60 हजार से अधिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गेल अधिकारियों का कहना है कि रोजाना 60 हजार से ज्यादा लोग सीएनजी वाहनों में सफर करते हैं, जिसमें करीब 40 हजार ऑटो शामिल हैं. ऑफलाइन सीएनजी स्टेशनों पर गैस खत्म हो गई है और यह कब उपलब्ध होगी, इसकी जानकारी नहीं मिलती है. जानकारी मिली है कि बेली रोड से जुड़े बड़े पंपों पर ऑनलाइन सीएनजी उपलब्ध होने की वजह से सीएनजी मिलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इन पंपों पर वाहनों की लंबी लाइन रहती है.

34 पंपों से होती है आपूर्ति

गेल के अनुसार राजधानी समेत पटना जिले में कुल 34 पंपों से सीएनजी की आपूर्ति हो रही है. आगामी एक महीने में एक-दो और पंपों से आपूर्ति होनी शुरू हो जाएगी. बता दें कि वर्तमान में रुकनपुरा, बाईपास, सगुना मोड़, नौबतपुर, बेली रोड, बहादुरपुर, दीदारगंज, बिहटा में दो, नासरीगंज, मसौढ़ी, सबनीमा, अलीपुर, घोसवारी, बाढ़, पंडारक, भूतनाथ रोड, बाईपास, खुशरूपुर, दानापुर, अनीसाबाद, फुलवारीशरीफ, मनेर, एनएच 30 टोल प्लाजा के पास, फ्रेजर रोड, कनपा, दनियावां, दीदारगंज और मोकामा स्थित पंपों से सीएनजी की आपूर्ति होती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोजाना 1.25 लाख किलोग्राम सीएनजी की खपत

ऑनलाइन पंपों पर निर्बाध सीएनजी की आपूर्ति की जा रही है. रोजाना 1.25 लाख किलोग्राम सीएनजी की खपत होती है. ऑफलाइन पंपों पर कुल 34 टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति होती है. ऑफलाइन पंपों पर समस्या तब आती है जब टैंकर जाम में फंस जाता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: बिहार में BLO को मिलेगा 6000 मानदेय, नीतीश कैबिनेट में प्रस्ताव पर लगी मुहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version