बिहार के नदी-नहरों में जलस्तर अब बढ़ने लगा है. रविवार को अलग-अलग जगहों पर नहरों और तालाबों में नहाने गए आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत डूबने से हो गयी. मृतकों में भाई-बहन समेत दो बच्चियां और एक युवक शामिल है. मधुबनी, शेखपुरा, समस्तीपुर और नवादा में ये घटनाएं हुई हैं. परिजनों में कोहराम मचा है.
मधुबनी में मासूम भाई-बहन की डूबने से मौत
मधुबनी के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के नवानी गांव में सुपेन नहर में नहाने के दौरान दो मासूम भाई-बहन डूब गए. दोनों की मौत हो गयी.नवानी यादव टोली गांव वार्ड छह निवासी रौशन कुमार की बेटी राधिका(9) और सात वर्षीय बेटा कृष्ण कुमार हादसे का शिकार बने हैं. दोनों अपने दादा के साथ कमलबाग गए थे. इसी दौरान सुपेन नहर में नहाने चले गए और गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी. दादा की जबतक नजर गयी दोनों बच्चे डूब चुके थे. आधा किलोमीटर दूर शव बरामद हुआ. बताया गया कि तीन भाई-बहन नहाने गए थे जिसमें एक छोटा बच्चा बच गया.
ALSO READ: बिहार में बिजली कटने का झंझट होगा खत्म, इन ग्रिडों को हाईटेक बनाने कंपनी को मिला टेंडर…
मधुबनी में ही एक और हादसा
मधुबनी में ही एक और हादसा हुआ. कलुआही थाना क्षेत्र के बरदेपुर – कालिकापुर के बीच मुख्य पश्चिमी कोसी नहर में 13 वर्षीय एक बालक डूब गया. मृतक की पहचान कालिकापुर गांव के श्याम यादव के पुत्र आनंद कुमार यादव के रूप में की गयी. प्रचंड गर्मी के बीच अपने दोस्तों के साथ वह नहर में नहाने गया और फिसलकर गहरे पानी में चला गया. देर रात तक उसका शव बरामद नहीं हुआ. रविवार की सुबह उसका शव मिला.
शेखपुरा में दो चचेरी बहनों की मौत
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी बेलदरिया गांव में एक हादसा हुआ. जहां दो लड़कियों की मौत गहरे पानी में जाकर डूबने से हो गयी. मृतका की पहचान 10 वर्षीया सुहानी और 12 वर्षीया राधा के रूप में की गयी. दोनों पोखर में नहाने के दौरान डूब गयी. दोनों आपस में चचेरी बहनें थी.
समस्तीपुर और नवादा में भी हुआ हादसा
समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक हादसा हुआ. जहां बालापुर गांव में अपने ननिहाल आए एक 22 वर्षीय युवक जयंत कुमार की मौत बूढी गंडक में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. वहीं नवादा जिले के नादरीगंज थाना क्षेत्र के रामे गांव में 12 वर्षीया एक बच्ची सिमरन कुमारी की मौत एक बच्ची को बचाने के क्रम में हो गयी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान