Bihar News: बिहार में पिता का हत्यारा ‘कुंभकरण’, जमीन बेचने से रोका तो ईंट से कूच-कूचकर मार डाला

Bihar Crime News: बिहार में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. जमीन नहीं बेचने दिया तो ईंट से कूचकर उसने पिता को मार डाला.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 2, 2025 1:39 PM
an image

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के मझार गांव में एक कलियुगी पुत्र ने अपने पिता के सिर पर ईंट से वार करके मौत के घाट उतार दिया है. मृतक मझार गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी 60 वर्षीय नंदलाल सहनी है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पुत्र कुंभकरण सहनी को गिरफ्तार कर लिया और मृतक का शव बरामद किया .

जिस बेटे का नाम कुंभकरण रखा, उसने ही हमेसा के लिए सुला दिया

पकड़ीदयाल के मझार गांव के निवासी नंदलाल सहनी को क्या पता जिस पुत्र का नाम कुंभकरण रख रहा है. वही पुत्र अपने ही पिता को वृद्धावस्था में मौत के घाट उतार देगा. गलत संगति, नशापान व काम नहीं करने के कारण कर्ज में फंसा कुंभकरण अब घरारी की जमीन ही बेचने के प्रयास में लगा था. करीब दो-तीन कट्ठा जमीन घरारी का है. जिसमें नंदलाल के द्वारा पक्का मकान बनावाया गया है. कर्ज चुकाने के लिये पिता पर कुंभकरण जमीन बेचने का दबाव डाल रहा था. जिसका विरोध उसका पिता नंदलाल कर रहा था.

ALSO READ: पटना में कामवाली बाई की सुपारी देकर हत्या, मामी की मौत का बदला लेने साल भर से उबल रहा था भांजा

जमीन पर थी कुंभकरण की नजर

ग्रामीण बताते हैं कि आरोपी नशा का आदतन था. कोई काम धंधा भी नहीं करता था. उसका भाई फिलहाल चकिया में अपने परिवार के साथ रहता था. नंदलाल सहनी पहले नागालैंड में रहते थे. बीते 5-7 वर्ष से घर पर ही वो रह रहे थे. नागालैंड में रहकर मजदूरी करके उन्होंने घर गृहस्थी संभाल रखी थी. इस दौरान अच्छी कमाई करके अपना घर बनाया था. गांव में जमीन भी खरीदा था. उम्र ढलने के कारण घर पर रह रहे थे. छोटे बेटे की नालायकी के कारण करीब 10 कट्ठा जमीन पहले बिक गया था. कु़ंभकरण की नजर अब घरारी की जमीन पर थी.

बेटे ने पिता की हत्या को कबूला

इधर, घटना को लेकर मृतक की पत्नी व आरोपी की मां रामकली देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना के बाद कलियुगी पुत्र के कुकृत्य इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गयी है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घरले विवाद में घटना हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस बड़े बेटे विनय को सौंपा दिया जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version