बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के मझार गांव में एक कलियुगी पुत्र ने अपने पिता के सिर पर ईंट से वार करके मौत के घाट उतार दिया है. मृतक मझार गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी 60 वर्षीय नंदलाल सहनी है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पुत्र कुंभकरण सहनी को गिरफ्तार कर लिया और मृतक का शव बरामद किया .
जिस बेटे का नाम कुंभकरण रखा, उसने ही हमेसा के लिए सुला दिया
पकड़ीदयाल के मझार गांव के निवासी नंदलाल सहनी को क्या पता जिस पुत्र का नाम कुंभकरण रख रहा है. वही पुत्र अपने ही पिता को वृद्धावस्था में मौत के घाट उतार देगा. गलत संगति, नशापान व काम नहीं करने के कारण कर्ज में फंसा कुंभकरण अब घरारी की जमीन ही बेचने के प्रयास में लगा था. करीब दो-तीन कट्ठा जमीन घरारी का है. जिसमें नंदलाल के द्वारा पक्का मकान बनावाया गया है. कर्ज चुकाने के लिये पिता पर कुंभकरण जमीन बेचने का दबाव डाल रहा था. जिसका विरोध उसका पिता नंदलाल कर रहा था.
ALSO READ: पटना में कामवाली बाई की सुपारी देकर हत्या, मामी की मौत का बदला लेने साल भर से उबल रहा था भांजा
जमीन पर थी कुंभकरण की नजर
ग्रामीण बताते हैं कि आरोपी नशा का आदतन था. कोई काम धंधा भी नहीं करता था. उसका भाई फिलहाल चकिया में अपने परिवार के साथ रहता था. नंदलाल सहनी पहले नागालैंड में रहते थे. बीते 5-7 वर्ष से घर पर ही वो रह रहे थे. नागालैंड में रहकर मजदूरी करके उन्होंने घर गृहस्थी संभाल रखी थी. इस दौरान अच्छी कमाई करके अपना घर बनाया था. गांव में जमीन भी खरीदा था. उम्र ढलने के कारण घर पर रह रहे थे. छोटे बेटे की नालायकी के कारण करीब 10 कट्ठा जमीन पहले बिक गया था. कु़ंभकरण की नजर अब घरारी की जमीन पर थी.
बेटे ने पिता की हत्या को कबूला
इधर, घटना को लेकर मृतक की पत्नी व आरोपी की मां रामकली देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना के बाद कलियुगी पुत्र के कुकृत्य इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गयी है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घरले विवाद में घटना हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस बड़े बेटे विनय को सौंपा दिया जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान