Bihar News: पटना. उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने अपने पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने का जैसे ही एलान किया अब दूसरे राज्यों में भी इसकी मांग उठने लगी है. बिहार में भी सेना के इस पराक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को स्कूल के सिलेबस में शामिल करने की मांग उठ रही है. बिहार सरकार के कई मंत्री और विधायक चाहते हैं कि बिहार के स्कूलों, मदरसों और संस्कृत पाठशालाओं में भी ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए. बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने उत्तराखंड की तरह बिहार में भी यह विषय पढ़ाए जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि देश के बच्चों को सेना की बहादुरी की जानकारी मिलनी चाहिए, ताकि वे भी गौरवान्वित महसूस करें और प्रेरित हों.
संबंधित खबर
और खबरें