Bihar News: बिहार के स्कूलों में पढ़ाया जायेगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, भाजपा की मांग पर जेडीयू का मिला समर्थन

Bihar News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए देशवासियों का दिल जीत लिया है. इस अभियान में सेना की बहादुरी और रणनीतिक सफलता की पूरे देश और दुनिया में चर्चा हो रही है.

By Ashish Jha | May 22, 2025 9:24 AM
an image

Bihar News: पटना. उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने अपने पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने का जैसे ही एलान किया अब दूसरे राज्यों में भी इसकी मांग उठने लगी है. बिहार में भी सेना के इस पराक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को स्कूल के सिलेबस में शामिल करने की मांग उठ रही है. बिहार सरकार के कई मंत्री और विधायक चाहते हैं कि बिहार के स्कूलों, मदरसों और संस्कृत पाठशालाओं में भी ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए. बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने उत्तराखंड की तरह बिहार में भी यह विषय पढ़ाए जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि देश के बच्चों को सेना की बहादुरी की जानकारी मिलनी चाहिए, ताकि वे भी गौरवान्वित महसूस करें और प्रेरित हों.

जेडीयू ने भी किया समर्थन

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उत्तराखंड के निर्णय को सराहते हुए कहा कि अगर बिहार सरकार भी इस दिशा में कदम उठाती है, तो यह एक स्वागतयोग्य फैसला होगा. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि सेना के पराक्रम पर राजनीति करना उचित नहीं है. बिहार सरकार के एक अन्य मंत्री, नीरज कुमार बबलू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को न सिर्फ मदरसों, बल्कि स्कूलों और संस्कृत विद्यालयों के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाना चाहिए. इससे प्रत्येक बच्चे को भारतीय सेना की वीरता के बारे में पता चलेगा और उनमें देशभक्ति की भावना मजबूत होगी.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version