पटना के युवक से नेपाल में ठगी, 50 हजार रुपये का कराया ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

Bihar News: राजेश कुमार ओझा से साइबर शातिरों ने ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसा कर तीन लाख रुपये ठग लिये. इस संबंध में सिपाही ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है.

By Ashish Jha | February 26, 2025 12:31 AM
an image

Bihar News: पटना. पटना के मुस्तफापुर के रहने वाले ऋषभ राज नेपाल की राजधानी काठमांडू घूमने गये थे. वहां कुछ लोगों ने उनसे डरा-धमका कर जबरदस्ती 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लिये. इस संबंध में उसने पटना साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

बिजली मीटर ब्लॉक का झांसा देकर 1.26 लाख रुपये निकाले

दीघा के रहने वाले ब्रजेश कुंदन को शातिर ने बिजली विभाग का कर्मी बन कर फोन किया और कहा कि आपका मीटर ब्लॉक हो गया है. इसके बाद उनसे एप डाउनलोड करवा कर 15 रुपये का रिचार्ज करवाया. जैसे ही ब्रजेश ने रिचार्ज किया, उनके खाते से तीन बार में 1.26 लाख रुपये की निकासी हो गयी है.

सिपाही ने गंवाये तीन लाख रुपये

न्यू पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राजेश कुमार ओझा से साइबर शातिरों ने ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसा कर तीन लाख रुपये ठग लिये. इस संबंध में सिपाही ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में अधिक मुनाफे के लालच में तीन लाख रुपये लगा दिये. जब मुनाफा मांगा, तो शातिरों ने बातचीत करना बंद कर दिया.

फर्जी एटीएम कार्ड से राशि निकलने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

सरमेरा प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने एसबीआइ एटीएम के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे साइबर गिरोह के एक फ्रॉड को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फर्जी तरीके से इस एटीएम मशीन से व्यापक पैमाने पर राशि की निकासी की जा रही है. गिरफ्तार फ्रॉड पटना जिले के घोसवारी थाना क्षेत्र के कुम्हरा गांव निवासी मनुशेखर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार है. तलाशी के क्रम में गिरफ्तार ठग के पास से एक फर्जी एटीएम कार्ड तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार ठग ने अपना जुर्म कबूल किया है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version