Bihar News: बिहार में गूगल से पूछ लोग खा रहे एंटीबायोटिक, खराब हो रही किडनी

Bihar News: आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेडेट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि कोई भी बीमारी हो, डॉक्टर से परामर्श के बिना दवा का सेवन नहीं करना चाहिए. अधिक एंटीबायोटिक के सेवन से किडनी खराब हो सकती है.

By Ashish Jha | April 28, 2025 7:33 AM
an image

Bihar News: पटना. बिना डॉक्टर की सलाह के गूगल या यूटयूब से दवा खोज कर सेवन करना जानलेवा साबित हो रहा है. आइजीआइएमएस और एम्स पटना के ओपीडी मे इलाज के लिए आ रहे मरीजों में हर 15 में से एक मरीज ऐसे मिल रहे है, जिन्होंने बीमारी के शुरुआती चरण में बिना परामर्श के दर्द निवारक और एंटीबायोटिक दवाएं ली. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों संस्थानों के नेफरोलॉजी विभाग ने नेफरोलॉजिस्ट एसोसिएशन से मिलकर संयुक्त स्टडी रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है. इसमें यह पता लगाया जायेगा कि गलत तरीके से दवाओं के सेवन ने किडनी व लिवर को प्रभावित किया है.

बीच में दवा छोड़ना बना रहा दूसरी बीमारियों का खतरा

जिला अस्पतालों और निजी अस्पतालों के ओपीडी में आने वाले 40 प्रतिशत बुखार और मलेरिया के मरीज भी इलाज शुरू होने से पहले ही 3-4 तरह की दवाएं स्वयं ले चुके होते है. इनमे से कई मामलों में स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि किडनी डायलिसिस या ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ रही है. मलेरिया और टीबी जैसी बीमारियों में दवा को बीच में छोड़ने की प्रवृत्ति भी गंभीर संकट बनती जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, बुखार उतरते ही मलेरिया के मरीज दवा बंद कर देते है, जिससे शरीर में परजीवी जीवित रह जाते हैं और संक्रमण दोबारा फैलता है. टीबी के मरीज अगर दवा अधूरी छोड़ते हैं तो वे एमडीआर टीबी (मल्टी डग रेजिस्टेट टीबी) के शिकार हो सकते है, जिसका इलाज बेहद मुश्किल और लंबा होता है.

बिना परामर्श दवा खाना किडनी के लिए खतरनाक

आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेडेट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि कोई भी बीमारी हो, डॉक्टर से परामर्श के बिना दवा का सेवन नहीं करना चाहिए. अधिक एंटीबायोटिक के सेवन से किडनी खराब हो सकती है. ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो गूगल या यूटयूब से सलाह लेकर दवा खाते है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version