Bihar News: पटना. बिहार के 255 नए मार्गों पर सार्वजनिक यात्री वाहन (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) चलेंगे. परिवहन विभाग नेइन मार्गों की पहचान की है, इनमें 25 ऐसे मार्ग हैं जिन पर पहली बार यात्री वाहन चलेंगे. वहीं 230 पुराने मार्गों में संशोधन किया जा रहा है. इन मार्गों पर यात्री वाहन चलाने से पहले परिवहन विभाग ने आम लोगों से राय मांगी है. इच्छुक व्यक्ति विभाग में अपनी राय रख सकते हैं. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत नौ जुलाई 2024 को राज्य में 2005 मार्गों का निर्धारण किया गया है. प्राप्त अनुशंसा के तहत राज्य के कुल 255 मार्गों को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. विभाग ने कहा है कि इन मार्गों के संबंध में किसी व्यक्ति/वाहन मालिक को कोई सुझाव या आपत्ति है तो वे परिवहन विभाग, विश्वेश्वरैया भवन बेली रोड, पटना में आकर दे सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें