Bihar News: रानीपुर बाजार पूरी तरह बंद,भाई-बहन की हत्या पर नगमा गांव में आक्रोश

Bihar News: जनता का गुस्सा शुक्रवार को भी सड़कों पर फूट पड़ा. रानीपुर बाजार में आम जनता ने सैकड़ों की संख्या में जुटकर जोरदार प्रदर्शन किया. पूरे इलाके में मातम और गुस्से का माहौल बना हुआ है.

By Ashish Jha | August 1, 2025 12:19 PM
an image

Bihar News: फुलवारी शरीफ. जानिपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव में भाई-बहन की हत्या कर शव जलाने की विभत्स घटना के खिलाफ जनता का गुस्सा शुक्रवार को भी सड़कों पर फूट पड़ा. रानीपुर बाजार में आम जनता ने सैकड़ों की संख्या में जुटकर जोरदार प्रदर्शन किया. पूरे इलाके में मातम और गुस्से का माहौल बना हुआ है.

सैकड़ों लोग सड़क पर बैठे

स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी सैकड़ों लोगों के साथ आम जनता के बीच सड़क पर बैठ गए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक सीनियर एसपी पटना खुद मौके पर नहीं आएंगे और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. विधायक ने पीड़ित परिवार को न्याय देने, दोषियों को सख्त सजा देने और उचित मुआवजा देने की मांग की. जानीपुर बाजार की सभी दुकानें सुबह से ही बंद रहीं. व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं और ग्रामीणों ने इस नृशंस हत्या के खिलाफ एकजुटता दिखाई.

गिरफ्तारी नहीं होना बेहद शर्मनाक

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होना बेहद शर्मनाक है और पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है. जनता का एक ही नारा था, “हत्यारों को फांसी दो, पीड़ित परिवार को इंसाफ दो.” स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, लेकिन आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा.

Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version