Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में पंचाने नदी किनारे एक अत्याधुनिक और भव्य रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है. यह परियोजना न केवल शहर की खूबसूरती को बढ़ाएगी बल्कि नालंदा को पर्यटन के नक्शे पर एक नया आयाम देगी. गोमती नदी के रिवर फ्रंट की तर्ज पर बनने वाली यह परियोजना 4248.59 लाख रुपये की लागत से तैयार की जा रही है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने लिया जायजा
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने हाल ही में निर्माण स्थल का दौरा कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता और तय मानकों से कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, “यह परियोजना नालंदा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. तय एस्टीमेट और डिजाइन के अनुसार ही निर्माण होना चाहिए. इंच भर भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
प्रगति यात्रा के दौरान परियोजना को मिली थी हरि झंडी
पंचाने नदी पर रिवर फ्रंट की कल्पना वर्षों से अधूरी थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया प्रगति यात्रा के दौरान इस परियोजना को हरी झंडी मिली और अब यह सपना साकार होने जा रहा है. बिहारशरीफ के कोसुक घाट के पास बनने वाला यह रिवर फ्रंट स्थानीय लोगों के लिए एक मनोरम और उपयोगी सार्वजनिक स्थल बनेगा. साथ ही यह बाहरी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का बड़ा केंद्र होगा.
नदी किनारे मिलेंगी ये सुविधाएं
परियोजना के तहत नदी किनारे सौंदर्यीकरण, वॉकवे, बैठने की सुविधाएं, हरित क्षेत्र, लाइटिंग और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए ओपन थिएटर जैसे आधुनिक प्रावधान किए जा रहे हैं. इससे शहर की न केवल तस्वीर बदलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने क्या कहा?
मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा, “राज्य सरकार का उद्देश्य है कि विकास कार्यों का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंचे. नालंदा पहले से ही ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, और अब यह रिवर फ्रंट उसे आधुनिक पहचान भी देगा.”
निरीक्षण के समय स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. रिवर फ्रंट का निर्माण तय समयसीमा में पूरा करने और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया.
Also Read: बिहार में तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, अब नेपाल तक का सफर होगा आसान
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान