Good News: बिहार को दो अमृत भारत ट्रेन की सौगात जल्द, मंथन में जुटी इंडियन रेलवे

Bihar News: भारतीय रेलवे बिहार को दो नई अमृत भारत ट्रेन देने पर विचार कर रही है. इसको लेकर रेलवे को प्रस्ताव भी दिये गये हैं. जंक्शन पर इलेक्ट्रिफाइड वाशिंग पिट न होने की वजह से पेंच फंसा हुआ है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 14, 2025 10:06 AM
an image

Bihar News: बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बिहार को जल्द ही दो नयी अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. इसको लेकर रेलवे मंथन में जुटा है. बता दें, मुजफ्फरपुर जिले का वाशिंग पिट अब तक इलेक्ट्रिफाइड नहीं हो सका है, इससे अमृत भारत के मेंटेनेंस का पेंच फंस रहा है. वहीं IRCTC ट्रेन का रूट और उन स्टेशनों पर फुटफॉल देख रहा है. इन्हीं बिंदुओं पर जांच के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर रूट और पूरी व्यवस्था तैयार कर ली जाएगी.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वाशिंग पिट इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस की व्यवस्था नहीं है. अमृत भारत एक्सप्रेस पुश-पुल तकनीक से संचालित होता है. इसके लिए वाशिंग पिट इलेक्ट्रिफाइड होना बहुत जरूरी है. साथ ही वाशिंग पिट पर अप और डाउन दिशा से परिचालन के लिए लाइन होना चाहिए. हालांकि, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मौजूद वाशिंग पिट को मोडिफाइड किया गया है, लेकिन अबतक उसका इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं हुआ है. इसी वजह से अमृत भारत के परिचालगन में देरी हो रही है.

फिलहाल इन जगहों पर मेंटेनेंस का सुझाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने फिलहाल बरौनी या समस्तीपुर में मेंटेनेंस कराने का प्रस्ताव मुख्यालय को दिया है. यहां से परिचालन अवधि सिर्फ डेढ़ घंटे है. फिलहाल रेलवे की ओर से इसको लेकर किसी भी प्रकार का कोई अधिकारिक बयान या निर्देश जारी नहीं किया गया है. डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि वाशिंग पिट मोडिफिकेशन का काम जल्द शुरू होगा.

ALSO READ: Chirag Paswan Threats: चिराग को धमकी देने वाले के बारे में ये बड़ी बात आई सामने, उठा ले गयी है पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version