Bihar News:  पहलगाम हमले के खिलाफ राज्य की सबसे बड़ी दवा मंडी आज बंद, रोजाना 20 करोड़ का होता है कारोबार

Bihar News: पहलगाम हमले के विरोध में पटना में देश की बड़ी दवा मंडी में शामिल जीएम रोड की दुकानें शनिवार को बंद रखी गई है. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने यह बंद बुलाया है.

By Preeti Dayal | April 26, 2025 11:54 AM
an image

Bihar News: पहलगाम हमले के विरोध में पटना में देश की बड़ी दवा मंडी में शामिल जीएम रोड की दुकानें शनिवार को बंद रखी गई है. थोक-खुदरा किसी तरह की दवा दुकानें आज नहीं खुलेंगी. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने यह बंद बुलाया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को इस बंद का निर्णय लिया गया था. इस बंद की जानकारी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. 

श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

एसोसिएशन के अर्जुन यादव की तरफ से कहा गया कि हम भारतीय हर घड़ी, हर पल एक हैं. उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर 28 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या की गई है. एसोसिएशन के सदस्यों की तरफ से इसकी कड़ी निंदा की गई है. बैठक में सभी सदस्यों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई. दोपहर 2 बजे एसोसिएशन के कार्यालय में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

रोजाना 20 करोड़ का होता है कारोबार

एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि, पहलगाम में सैलानियों की नृशंस हत्या के विरोध में आज बंद बुलाया गया है. दवा मंडी में लगभग एक हजार दुकानें हैं और सभी दुकानें आज बंद हैं. इस मंडी से रोजाना 20 करोड़ रुपए का कारोबार होता है. बैठक में बड़ी संख्या में दवा दुकानदार शामिल रहे. ज्ञात हो कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 28 शैलानियों की हत्या कर दी थी.

(रानी ठाकुर की रिपोर्ट)

Also Read: Attack On Police: बिहार के कटिहार में थाने पर हमला, शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे लोगhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/katihar/attack-on-police-people-carrying-sticks-attacked-the-police-station-firing-also-took-place

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version