Bihar News: विदेशी भाषा सीखेंगे अब बिहार के छात्र, 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हुई पढ़ाई

Bihar News: डॉ. प्रतिमा ने कार्यक्रम में एक प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि विदेशी भाषाओं का ज्ञान छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी के अवसरों के लिए तैयार करेगा. छात्रों ने फ्रेंच और जर्मन भाषा में संवाद किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इस पहल को लेकर छात्रों में उत्साह और रुचि है.

By Ashish Jha | May 14, 2025 7:19 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार सरकार ने “मुख्यमंत्री सात निश्चय-1” योजना के तहत एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत अब बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र फ्रेंच और जर्मन जैसी विदेशी भाषाएं सीख सकेंगे. इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है. इस कार्यक्रम की शुरुआत विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा की गई है.

15 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई शुरू

पहले चरण में इसे बिहार के 15 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में लागू किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस अवसर पर विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. डॉ. प्रतिमा ने कार्यक्रम में एक प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि विदेशी भाषाओं का ज्ञान छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी के अवसरों के लिए तैयार करेगा. कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कई छात्रों ने फ्रेंच और जर्मन भाषा में संवाद किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इस पहल को लेकर छात्रों में उत्साह और रुचि है.

कॅरियर को नई दिशा देगा विदेशी भाषा का ज्ञान

मुख्य सचिव ने इस अवसर पर कहा कि विदेशी भाषा का ज्ञान छात्रों के करियर को नई दिशा देगा. उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में जापानी भाषा को भी कोर्स में शामिल किया जाए और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम्स शुरू किए जाएं. इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे बिहार के सभी 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में लागू करने की योजना है. इस कार्यक्रम को छात्रों और शिक्षकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, और विभाग का लक्ष्य है कि छात्र वैश्विक स्तर पर प्रभावी रूप से प्रतिस्पर्धा कर सकें.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version