Bihar News: बिहार से अफ्रीका जून में जायेगी इंजन की पहली खेप, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण 26 मई को

Bihar News: मेक इन इंडिया अभियान से 'मेक इन बिहार' के विजन को नई रफ्तार रफ्तार मिली है. बिहार आज ग्लोबल लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग का हब बन रहा है. सारण जिले के मढ़ौरा स्थित WLPL Marhowra Locomotive Plant (अमेरिकी कंपनी Wabtec और भारत सरकार के रेल मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम) वैश्विक मानचित्र पर एक ग्लोबल लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा है.

By Ashish Jha | May 18, 2025 6:47 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि अगले माह में मढौरा में निर्मित इंजन की पहली खेप भारत से अफ्रीका जायेगी. उद्योग मंत्री ने कहा कि 26 मई को इंजन के नामकरण के लिए कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि सारण जिला के मढ़ौरा स्थित WLPL Marhowra Locomotive Plant (अमेरिकी कंपनी Wabtec और भारत सरकार के रेल मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम) वैश्विक मानचित्र पर एक ग्लोबल लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा है. यह संयंत्र अफ्रीकी देश गिनी के Simandou Project के लिए 4500 HP लोकोमोटिव की भारत की लोकोमोटिव क्षेत्र में सबसे बड़ी निर्यात खेप तैयार कर रहा है, जो जून माह के अंत मे गिनी के लिए रवाना होगा.

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मील का पत्थर

नीतीश मिश्रा ने कहा कि इससे पूर्व इसके नामकरण हेतु 26 मई को WLPL Marhowra Locomotive Plant में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारत सरकार की “मेक इन इंडिया” और “मेक फार द वर्ल्ड” पहल के तहत आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मील का पत्थर है. विगत दिनों अमेरिकी कम्पनी Wabtec Corporation के दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रबन्ध निदेशक संदीप सेलोट ने मुझसे मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत चर्चा की थी. इस परियोजना की सफलता बिहार को वैश्विक विनिर्माण मानचित्र पर अग्रणी स्थिति में लाने की दिशा में निर्णायक कदम है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version