Bihar News: पटना. बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि अगले माह में मढौरा में निर्मित इंजन की पहली खेप भारत से अफ्रीका जायेगी. उद्योग मंत्री ने कहा कि 26 मई को इंजन के नामकरण के लिए कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि सारण जिला के मढ़ौरा स्थित WLPL Marhowra Locomotive Plant (अमेरिकी कंपनी Wabtec और भारत सरकार के रेल मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम) वैश्विक मानचित्र पर एक ग्लोबल लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा है. यह संयंत्र अफ्रीकी देश गिनी के Simandou Project के लिए 4500 HP लोकोमोटिव की भारत की लोकोमोटिव क्षेत्र में सबसे बड़ी निर्यात खेप तैयार कर रहा है, जो जून माह के अंत मे गिनी के लिए रवाना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें