इन जिलों में हो चुकी है शुरूआत
जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और बांका में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की जा चुकी है. इसके अलावा पटना के दीघा स्थित गंगा नदी, मोतिहारी स्थित मोती झील, पश्चिम चंपारण के अमवा वन और बांका के ओढ़नी झील में वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा का आनंद पर्यटक उठा रहे हैं. तो वहीं, 4 जिलों मुजफ्फरपुर, मुंगेर, पूर्णिया और गया में भी वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा देने को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है.
इन सभी सुविधाओं का ले सकेंगे आनंद
खबर की माने तो, पर्यटन विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर के मनिका झील, मुंगेर में हवेली खड़गपुर झील और गया में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की मंजूरी दे दी गई है. तो वहीं, पूर्णिया की बात करें तो, वहां स्थानीय स्तर पर अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने की कार्यवाही की जा रही है. खबर के मुताबिक, 476.11 लाख रुपये मुजफ्फरपुर में मनिका मन झील में पर्यटकीय संरचनाओं के विकास पर खर्च किए जायेंगे. इधर, सुविधाओं को लेकर बात करें तो, इसमें मुख्य भवन बनाया जाएगा, जिसमें डबल ऊंचाई वाला डाइनिंग क्षेत्र, रसोई, ओपन सीटिंग डेक, पार्किंग, चिल्ड्रेन पार्क के साथ ही वॉटर स्पोर्ट्स की भी सुविधा होगी. इसके साथ ही मोटर बोट की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे एडवेंचर का शौक रखने वालों को शानदार अनुभव प्राप्त होगा.
Also Read: Firing In Patna: सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से कांप उठी राजधानी, हॉस्टल में युवक की हत्या से हड़कंप