Bihar News: बिहार में जलाइये 100 रुपये की बिजली, 80 रुपये आयेगा बिल, सरकार ने तैयार किया नया प्लान
Bihar News: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार ने कहा कि बड़े उद्योगों के तर्ज पर छोटे उद्यमियों को भी दिन में सस्ती बिजली देने की योजना पर काम चल रहा है. इस बार टैरिफ पिटिशन में इसे शामिल करने का विचार है.
By Ashish Jha | September 30, 2024 7:33 AM
Bihar News: पटना. बिहार में बड़े उद्योगों की तरह छोटे उद्योगों के लिए भी टीओडी टैरिफ तैयारी की गयी है. बिहार में बड़े उद्योगों के तर्ज पर अब छोटे उद्योगों को भी सस्ती बिजली मिलेगी. खासकर दिन में अगर छोटे कल-कारखानों को चलाया जाएगा, तो उन्हें सामान्य दर से 15 फीसदी सस्ती बिजली दी जाएगी. छोटे उद्योगों को सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव बिजली कंपनी इस बार टैरिफ पिटिशन में दे रही है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग की मंजूरी मिलने के बाद यह सुविधा लागू हो जाएगी. कंपनी के इस निर्णय का लाभ राज्य के पौने दो लाख छोटे उद्यमियों को होगा.
छोटे उद्योगों के लिए भी तैयार हुआ टीओडी टैरिफ
बिहार में सामान्य अवधि और पीक आवर (व्यस्त समय) में होनेवाली बिजली खपत में आसमान-जमीन का अंतर है. पीक आवर में आठ हजार मेगावाट बिजली खपत होती है, तो सामान्य अवधि में पांच-छह हजार मेगावाट ही बिजली खपत होती है. यह निर्णय लिया गया है कि दिन में अगर छोटे उद्योगों को चलाया जाए तो उन्हें सामान्य दर से भी सस्ती बिजली दी जाएगी. रात में पीक आवर के दौरान अधिक दर पर बिजली बिल का भुगतान करना होगा. टीओडी टैरिफ के तहत अगर 100 रुपये की बिजली उपभोग करेंगे, तो उनसे ऑफ पीक पीरियड यानी दिन में 80 रुपये ही देने होंगे. वही पीक आवर में अगर कोई उपभोक्ता 100 रुपये की बिजली उपभोग करेंगे तो उन्हें 120 रुपये भुगतान करना होगा. वहीं सामान्य अवधि यानी रात में उपभोक्ताओं को 100 रुपये खपत करने पर 100 रुपये ही भुगतान करने होंगे.
अभी बड़े उद्योगों में टीओडी टैरिफ के तहत यह सुविधा दी जा रही है. दिन में नौ से शाम पांच बजे तक उद्योग चलानेवालों को खपत का 80 फीसदी और शाम पांच से रात 11 बजे के बीच उद्योगपतियों को 120 फीसदी भुगतान करना पड़ रहा है, जबकि रात 11 सेसुबह नौ बजेके बीच खपत के अनुसार ही भुगतान करना पड़ रहा है. इसी तर्ज पर छोटे उद्योगपतियों को भी बिजली की सुविधा दी जाएगी. खासकर वैसे छोटे उद्यमी जो 19 किलोवाट से अधिक का कनेक्शन ले रखे हैं, उन्हें दिन में सस्ती बिजली दी जाएगी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार ने कहा कि बड़े उद्योगों के तर्ज पर छोटे उद्यमियों को भी दिन में सस्ती बिजली देने की योजना पर काम चल रहा है. इस बार टैरिफ पिटिशन में इसे शामिल करने का विचार है. इसके बाद यह योजना लागू हो जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.