बहुरुपिया हैं मुकेश रोशन
राजद विधायक और महुआ के वर्तमान विधायक मुकेश रोशन को तेज प्रताप यादव ने बहरूपिया बता दिया है. तेज प्रताप यादव ने महुआ के लोगों को कहा है कि अगर बहरूपिया आपके यहां आता है तो उसे झुनझुना दे दीजिए. तेज प्रताप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जब-जब हम महुआ आते हैं तब- तब यहां का बहरूपिया विधायक रोने लगता है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ के परसौनीया में एक सब्जी मंडी है.अगर हम विधायक बनते हैं तो सब्जी मंडी के लिए एक अलग ही बिल्डिंग बना देंगे गरीब है महिला है सड़क किनारे वह लोग सब्जी बेचते हैं उन लोग के लिए बढ़िया एक जगह हो जाएगा और वह लोग सब्जी बेचेंगे अभी मेरा लगातार महुआ का दौरा चलेगा.
हमें जिताया तो लालू जी को जिताया
तेज प्रताप यादव ने लोगों को कहा कि मेरे शरीर में किसका खून है. सामाजिक न्याय लालू यादव का खून है अगर आप हमको जिताने का काम कर रहे हैं. तो आप लोग लालू जी को जीतने का काम कर रहे हैं. महुआ के माता एवं बहनों एक बार हमें मौका देने का काम कीजिए हम अब यहां पर आ गए हैं. बिजली की समस्या है तो आप हमें जिताई हम बिजली फ्री करने का काम करेंगे यहां पर मेडिकल कॉलेज हम ही दिए हैं.
हड़बड़ाने की जरुरत नहीं
महुआ का कितना विकास हुआ है. यहां का जमीन महंगा हो गया है. जो काम होता है सब स्टेप बाय स्टेप होता है. हारबराने से कोई काम नहीं होता है. बहरूपिया तो चाहता ही है कि, महुआ का लोग हरबाराय. लेकिन, हरबाराय नहीं. तेज प्रताप यादव पटना से अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ लगभग 50 गाड़ियों के साथ पहुंचे थे. जहां पर तेज प्रताप यादव ने पहले मंदिर में पूजा किया, जिसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया.