पतियों को पहले नहीं होता है विश्वास
महिलाओं का कहना है कि जब वो अपने पति के शराब पीकर मारपीट करने की सूचना पुलिस को देती है तो आरोपित उनके सामने ही मौजूद होते हैं. शुरुआती दौर में उन्हें लगता है कि पत्नी उनमें भय पैदा करने के लिए पुलिस का नाम लेकर कहीं और कॉल कर रही हैं, लेकिन जब पुलिस टीम घर पर पहुंती है और पति की तलाश शुरू करती है तो पतियों की घिग्घी बंध गई. पुलिस के सामने ही पत्नी से माफी मांगने लगते हैं.
जांच के बाद पति की होती है गिरफ्तारी
पुलिस का भी कहना है कि घर में पुलिस को देख जब भागने का मौका नहीं मिलता है तो आरोपित अपनी पत्नी से माफी मांगने लगते हैं, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है. शराब की बदबू आती रहती है. पुलिस सबसे पहले ब्रेथ एनालाइजर मशीन से पति की जांच करती है. रिपोर्ट पॉजीटिव निकलते ही पुलिस आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है.
तंग आकर देती है पुलिस को खबर
सामाजिक कार्यकर्ता रंजना सिंह बताती है कि काफी दिनों तक मारपीट को बर्दाश्त करने और समझाने-बुझाने के बाद भी जब पति नहीं मानते हैं तो महिलाओं के लिए यही एक रास्ता बचता है. उन्हें सलाखों के पीछे भेज कर वो खुद को और परिवार को सुरक्षित करती है. हर रोज की मारपीट और कलह से पूरा परिवार परेशान होता है. शराब के नशे में पति हर रोज घरेलू हिंसा करते हैं. परेशानी बढ़ती है तो यह कदम उठाया जाता है. ऐसे मामले अब बढ़ने लगे हैं जब पत्नियां शराबी पति को जेल भेज दे रही है.
एक सप्ताह के अंदर पटना में दर्ज हुए प्रमुख मामले
गर्दनीबाग थाना
गर्दनीबाग थाने में 11 दिसंबर को दर्ज हुए मामले में महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति रात के वक्त शराब के नशे में आये और गाली-गलौज कर बेरहमी से मारपीट की. महिला ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
दीघा थाना
बीते 10 दिसंबर को कुर्जी बालूपर रहनेवाली एक महिला ने दीघा थाने की पुलिस को खबर दी कि उसके पति ने शराब पीकर मारपीट की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. महिला का कहना था कि हर रोज उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है.
Also Read: Patna News: खुलेआम सिगरेट का धुआं उड़ाये तो कटेगा चालान, देने होंगे इतने रुपए