भतीजे के साथ ‘हनीमून’ पर जाने को लेकर क्या बोली महिला? 8 दिन पहले पति के सामने रचाई थी शादी
Bihar News: पति की मौजूदगी में भतीजे और प्रेमी से शादी करने वाली महिला ने हनीमून पर खुल कर जवाब दिया है. वह लोगों से परेशान है. उसका कहना है कि लोग उसे जीने देंगे तो ही वह हनीमून पर जा पाएगी. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 29, 2025 9:19 AM
Bihar News: बिहार के जमुई में करीब एक सप्ताह पहले एक महिला ने अपने पति की मौजूदगी में भतीजे से शादी रचाई थी. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. अब दूसरी शादी के बाद इस महिला का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपूरी गाने पर लिप्सिंग करती दिख रही है. इस दौरान उसका दूसरा पति बेड पर लेटकर फोन चलाता दिख रहा है. महिला का नाम आयुषी कुमारी है, जो पटना के राजीव नगर की रहने वाली है. वहीं, भतीजा का नाम सचिन दुबे है, जो जमुई का रहने वाला है. दोनों 2 साल पहले सोशल मीडिया पर मिले थे. इसके बाद से ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था.
लोग जीने देंगे तो हनीमून पर जाएंगे
रील वायरल होने के बाद एक मीडिया कंपनी के रिपोर्टर से बात करते हुए आयुषी से अपने हनीमून के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘हमें कोई जीने देगा फिर तो हम हनीमून पर जाएंगे. अगर लोग ज्यादा परेशान करेंगे तो हम लोग जहर खाकर सो जाएंगे और मर जाएंगे. इसके बाद जिसे फंसना होगा फंसेगा. हम कभी मरने के लिए नहीं सोचते हैं, लेकिन अगर वो लोग तंग करेंगे तो हम क्या करेंगे.’ आयुषी ने पहले पति और सास पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पहली शादी के 4 साल तक उसने सबसे बेकार जिंदगी जी है.
18 साल में हुई थी आयुषी की शादी
आयुषी के अनुसार, जब उसकी पहली शादी हुई थी तो वह 18 साल की थी. अभी उसकी उम्र 22 है. उस समय मेरे माता-पिता ने जिससे शादी तय की उससे मेरी शादी हो गई. मैं पटना की रहने वाली हूं और जमुई में मेरी शादी हुई.’
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.