October Holiday: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे स्कूल और बैंक, देखें पूरी लिस्ट

October Holiday: अक्टूबर माह में कई दिन स्कूल, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे. त्योहारी सीजन में अगर आप अपने परिवार या दोस्त के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप छुट्टियों की लिस्ट एक बार देख लीजिये.

By Paritosh Shahi | September 30, 2024 9:22 PM
an image

October Holiday: बिहार के लोगों के लिए अक्टूबर का महीना छुट्टियों भरा रहने वाला है. इस महीने में बच्चों के साथ बड़ों की भी मौज रहेगी क्योंकि दशहरा, दीवाली जैसे बड़े त्योहार और कुछ विशेष दिन आने वाले हैं. अक्टूबर माह में कई दिन स्कूल, बैंक और अन्य सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. छुट्टियों के दिन में अगर आप अपने परिवार या फ्रेंड के साथ कहीं बाहर घूमने प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. आइये जानते हैं कि अक्टूबर महीने में कितने की छुट्टी रहने वाली है.

कब-कब छुट्टी

अक्टूबर महीने में पहली छुट्टी 2 तारीख को है. गांधी जयंती के दिन बिहार समेत पूरे देश में सार्वजनिक छुट्टी रहती है, ऐसे में स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर सब बंद रहते हैं. इसके अलावा इस वर्ष अक्टूबर महीने के शुरूआती दिनों में ही दुर्गा पूजा भी मनाया जाने वाला है. नवरात्रि के कारण इस बार लगातार 10,11 और 12 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी. फिर अगले दिन रविवार बार है तो ऐसे में सभी को लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलने वाली है. इस माह के अंत में दीपावली का त्योहार भी है. दिवाली के मौके पर बिहार में सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी ऑफिस 31 अक्टूबर को बंद रहेगा. सभी रविवार को मिलाकर देखा जाए तो अक्टूबर में 9 दिनों की छूट्टी मिलने वाली है.

अक्टूबर में छुट्टियों की लिस्ट (October Holiday List)

2 अक्टूबर- गांधी जयंती
6 अक्टूबर- रविवार
10 अक्टूबर- दुर्गा अष्टमी
11 अक्टूबर- दुर्गा नवमी
12 अक्टूबर- विजयादशमी
13 अक्टूबर- रविवार
20 अक्टूबर- रविवार
27 अक्टूबर- रविवार
31 अक्टूबर- दीपावली

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन पर आया बड़ा अपडेट, कल से नया नियम लागू, ऐसे बनेगी हाजिरी

राजस्व कर्मचारी को अंचल में रहकर करना होगा सर्वे का काम, डीएम ने जारी किया आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version