बिहार में पंचायत उपचुनाव का बिगुल बजा, इतने सीटों पर 9 जुलाई को होगा मतदान

Bihar Panchayat By-election 2025: राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के 38 जिलों में पंचायत उपचुनाव की घोषणा कर दी है. कुल 2634 रिक्त पदों पर 9 जुलाई को मतदान होगा. इनमें सबसे अधिक ग्राम कचहरी पंच और वार्ड सदस्य के पद खाली हैं, जिससे चुनावी हलचल तेज हो गई है.

By Anshuman Parashar | June 10, 2025 9:16 AM
feature

Bihar Panchayat By-election 2025: बिहार में एक बार फिर पंचायत चुनावी माहौल बनने जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 2634 रिक्त पदों पर पंचायत उपचुनाव कराने की घोषणा की है. अब सभी 38 जिलों में गांव की सरकार के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से शुरू होगी और मतदान 9 जुलाई को होगा.

सीतामढ़ी से लेकर दरभंगा तक कई पद खाली

आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार, पूरे बिहार में सबसे ज्यादा ग्राम कचहरी पंच के 1569 पद, वार्ड सदस्य के 839, सरपंच के 83, पंचायत समिति सदस्य के 72, मुखिया के 33 और जिला परिषद सदस्य के 8 पद खाली हैं. सीतामढ़ी जिले में अकेले 79 पद रिक्त हैं, जिसमें जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, 23 वार्ड सदस्य और 52 पंच के पद शामिल हैं.

हर बार खाली रह जाते हैं पंच पद, जिम्मेदारी कम होने से नहीं दिखाते लोग रुचि

विशेषज्ञों का कहना है कि पंच पद का प्रभाव और अधिकार सीमित होने के कारण लोग इस पर चुनाव लड़ने के लिए कम उत्साहित होते हैं. यही वजह है कि हर बार बड़ी संख्या में पंच पद खाली रह जाते हैं और उपचुनाव में भी भरना चुनौती बन जाता है.

Also Read: बिहार के इस गांव का पेड़ा बना करोड़ों की मिठास, हर महीने 10 लाख का कारोबार

जिला परिषद के आठ पदों पर भी उपचुनाव, दरभंगा में मुखिया के सबसे ज्यादा 6 पद खाली

दूसरी ओर, बिहार के जिन जिलों में जिला परिषद सदस्य का पद रिक्त है, उनमें शामिल हैं पटना, भोजपुर, सिवान, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा और बेगूसराय. मुखिया के 33 रिक्त पदों में सबसे अधिक दरभंगा (6), भागलपुर (5), खगड़िया (4) में हैं. अन्य जिले जैसे पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, गया, नालंदा, रोहतास, शेखपुरा, सहरसा आदि में एक से तीन पद रिक्त हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version