बिहार के मुजफ्फरपुर में के सरैया प्रखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि प्रखंड के रामपुर विश्वनाथ में पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार राजन कुमार पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है. वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड रामपुर विश्वनाथ गांव में के प्रत्याशी राजन कुमार पोलिंग स्टेशन का मुआयना कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है. हालांकि इस फायरिंग में राजन कुमार बच गए. वहीं घटना के बाद सरैया पुलिस पहुंची है.
मतदान काफी धीमा– बता दें कि मुजफ्फरपुर के सरैया और मड़वन में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है. सरैया में सुबह 10 बजे तक मड़वन में 9% और सरैया में 12% मतदान हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों जगहों पर मतदान काफी धीमा चल रहा है.
वहीं चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी कर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये है. किसी तरह की सूचना मिलने पर मुख्यालय को अवगत कराने को कहा गया है. मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने वालों के गिरफ्तारी के आदेश दिये गये है.
बताते चलें कि बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है. वहीं कई जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना आई है, तो कई जगहों पर पुलिस और प्रत्याशियों के बीच झड़प की खबर सामने आई है.
Also Read: Bihar Panchayat Chunav गया में मतदान करने जा रहे मुखिया प्रत्याशी को बुरी तरह पीटा
इनपुट : शिवेंद्र कुमार
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान