बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. आयोग ने सभी डीएम को निर्देश जारी कर कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी कैंडिडेट अपने पार्टी का झंडा और बैनर साथ न रखें. आयोग ने कहा है कि ऐसे उम्मीदवारों की तत्काल प्रभाव से उम्मीदवारी रद्द की जाएगी.
वहाीं निर्देश में कहा गया है कि इस बार पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को नामांकन के समय एक ही वाहन के इस्तेमाल की अनुमति प्रदान किया है. एक से अधिक वाहन के साथ जाने की अनुमति नहीं दिया है. इसके साथ एक ही प्रस्तावक नामांकन के समय मान्य होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के नामांकन को लेकर जारी निर्देश के तहत कोरोना से बचाव को लेकर इस प्रकार के एहतियात बरतने पर जोर दिया है.
चुनाव आयोग के अनुसार प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. कोरोना संक्रमण के तहत निर्वाचित पदाधिकारी के कक्ष में पर्याप्त जगह होना चाहिए. जारी निर्देश के तहत आयोग ने नामांकन नामांकन पत्रों की जांच एवं प्रति चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान निर्वाचित पदाधिकारी के कमरे में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने को कहा है110110

चुनाव प्रचार के दौरान उठाया पार्टियों का झंडा-बैनर तो रद्द हो जाएगी उम्मीदवारी, पंचायत चुनाव को लेकर आयोग सख्त
267300

Bihar Panchayat Chunav 2021: आयोग ने सभी डीएम को निर्देश जारी कर कहा है कि बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी कैंडिडेट अपने पार्टी का झंडा और बैनर साथ न रखें. आयोग ने कहा है कि ऐसे उम्मीदवारों की तत्काल प्रभाव से उम्मीदवारी रद्द की जाएगी.
इधर, सीवान जिले में चुनाव को लेकर 26 से 08 अगस्त तक आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन होगा. इसको लेकर सीवान के जिलाधिकारी अमित पांडे ने दंडाधिकारी एवं थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. प्रतिदिन पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्ति धारियों का आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया जाएगा.
बताते चलें कि बिहार में पंचायत चुनाव अगस्त-सितंबर में संभावित है. राज्य में चार पदों के लिए ईवीएम और दो पदों के लिए वैलेट से मतदान कराया जाएगा. चुनाव आयोग ने वोटिंग से पहले बूथों का भौतिक सत्यापन कराना शुरू कर दिया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान