Bihar Panchayat Chunav: मतदान से पहले बिक्रम में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, जेल भेजे गए

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसकी क्रम में पटना पुलिस ने बिक्रम के बाघाकोल गांव में बुधवार की रात हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 5:52 PM
an image

विक्रम : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसकी क्रम में पटना पुलिस ने बिक्रम के बाघाकोल गांव में बुधवार की रात हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. बिक्रम में दूसरे चरण में चुनाव होना है.

घटना की जानकारी देते हुए बिक्रम के थाना प्रभारी धर्मेंद कुमार ने बताया की पंचायत चुनाव को लेकर शहर में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में एक गाड़ी में सवार तीन लोग हथियार से लैस होकर आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया. वाहन चेकिंग के क्रम में उनकी गाड़ी से दो राईफल मिले हैं. गिरफ्तार किए गए तीनों की पहचान आरा निवासी सुभाष राय, जितेंद्र शर्मा और अजीत कुमार के रुप में हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति को आचार संहिता उलंघन मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं.

इनपुट. रवि प्रकाश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version